मशहूर इंटरनेशनल रिएलिटी शो 'बिग ब्रदर' की तर्ज पर साल 2006 में भारत में शुरू किया गया 'बिग बॉस' रियलिटी टीवी शो अपने देश में भी काफी लोकप्रिय रहा. अपने शुरुआती सीजन में यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर दिखाया गया था. पहला सीजन 3 नवंबर 2006 से 26 जनवरी 2007 के बीच दिखाया गया. इस शो में मशहूर हस्तियों ने कंटेस्टेंट्स के तौर पर हिस्सा लिया. शो के पहले सीजन के होस्ट बॉलीवुड अभिनेता अर्शद वारसी थे.



इस शो में कंटेस्टेंट्स के तौर पर भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन, रिएलिटी टेलीविजन स्टार और हमेशा अलग-अलग विवादों के लिए खबरों में रहने वाली राखी सावंत, बॉलीवुड अभिनेता अमित साध जिन्हें शो के बाद बॉलीवुड में ज्यादा सफलता मिली, भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री रूपाली गांगुली जिन्हें साराभाई बनाम साराभाई में उनकी भूमिका के लिए लोकप्रियता हालिस है, रैपर और सिंगर बाबा सहगल, रागिनी शेट्टी जिन्हें शो के बाद लोगों के बीच एक अलग पहचान मिली, बॉलीवुड फिल्मों में नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए लोकप्रिय हुए अभिनेता दीपक तिजोरी, मॉडल और कलाकार अनुपामा वर्मा और आर्यन वैद, रिएलिटी टीवी स्टार और अभिनेत्री कश्मीरा शाह, टेलीविजन और फिल्म अभिनेता दीपक पराशर, सेक्स चेंज सर्जरी से लोकप्रियता हासिल कर चुकीं अभिनेत्री बॉबी डार्लिंग, रैंप वॉक के दौरान शरीर से कपड़े के फिसल जाने के कारण चर्चा में आईं सुपरमॉडल कैरल ग्रेसियस, फिल्म 'आशिकी' से मशहूर हुए बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय और पूर्व क्रिकेटर सलील अंकोला जैसी शख्सियतें शामिल थीं.



बिग बॉस के पहले सीजन में अभिनेता राहुल रॉय शो के विजेता बनने में कामयाब हो पाए साथ ही कैरल ग्रेसीस शो की रनर-अप रहीं.


क्या था विवाद?


बिग बॉस के इस सीजन में पहली बार किसी इंडियन नेशनल टीवी पर इतने बोल्ड कंटेंट दिखाए गए थे. शो के अंदर रह रहे कंटेस्टेंट्स की आपसी तकरार से भी पहली बार दर्शक रू-ब-रू हुए. ऐसा बताया जाता था कि शो के निर्माताओं की मंशा पहले से ही इस सीरीज को कंट्रोवर्सियल बनाने की थी. शो का हिस्सा रह चुके बाबा सहगल ने इस बात को स्वीकारा था कि शो के अंदर जितनी भी एक्टिविटी की जाती थी वह महज एक एक्टिंग थी.


नहीं बन सका फैमिली शो


चूंकि रात 9 बजे शो का रोजाना टेलीकास्ट किया जाता था. इसको लेकर भी उस दौरान इस बात पर काफी हो-हल्ला हुआ कि ऐसे कंट्रोवर्सियल कंटेंट को प्राइमटाइम पर दिखाया जाना वाजिब नहीं हैं, क्योंकि इस दौरान छोटे बच्चे जगे रहते हैं और उनके सामने ऐसा कंटेंट दिखाना, बिग बॉस को कोई फैमिली शो साबित नहीं करता.


बिग बॉस के घर को आलीशान बनाने के लिए तमाम ऐशों आराम का घर के अंदर इंतजाम किया गया था. जिनमें गार्डेन एरिया, जिम, स्मोकिंग जोन, स्वीमिंग पूल और जकूज़ी जैसी जगहें शामिल थीं. जहां शो के कंटेस्टेंट अपना वक्त बिताते नजर आते. शो में कश्मीरा शाह पहली ऐसी कंटेस्टेंटे थी जो पूल में बिकिनी में नहाती नजर आई थीं. यह पहली बार था जब कोई किसी नेशनल टीवी शो पर इतने बोल्ड अंदाज़ में नजर आया होगा.



शो के अंदर कंटेस्टेंट के बीच होने वाले विवादों और एक दूसरे पर हिंसा करने जैसे कृत्यों की वजह से यह शो हमेशा से विवादों में घिरा रहा. कई कंटेस्टेंट्स इस रिएलिटी शो में हिस्सा होने के बावजूद शो को छोड़ना भी चाहते थे.


पहले ही सीजन से जुड़ गया विवादित रिएलिटी शो का तमगा


कंटेस्टेंट्स के बीच आपसी गाली-गलौज और विवादों के साये में बिग बॉस का पहला सीजन खत्म तो जरूर हुआ मगर इसके साथ बिग बॉस के ऊपर देश का सबसे विवादि रिएलिटी शो होने का तमगा जुड़ गया. बिग बॉस के आगे आने वाले सीजन में भी इसी तरह की परंपरा कायाम रहीं और हमेशा के लिए इस शो का हिस्सा बन गई.