Elvish Yadav Rave Party: एल्विश यादव को कभी भी बुला सकती है पुलिस, रेव पार्टियों में सांप के जहर सप्लाई मामले में संपेरे ने उगले कई राज!
Snake Venom Supply Case: बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में फंसे हुए हैं. अब पुलिस ने 5 आरोपियों में से राहुल यादव को दोबारा रिमांड पर लिया है.
Bigg Boss Winner Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में फंसे हुए हैं. इस केस में अब पुलिस ने 5 आरोपियों में से राहुल यादव को दोबारा रिमांड पर लिया है. 24 घंटे की इस रिमांड में राहुल ने कई राज उगले है.
एल्विश यादव को कभी भी बुला सकती है पुलिस
राहुल यादव की रिमांड गुरुवार दोपहर 12 बजे से शुरू हुई थी, पुलिस ने इस 24 घंटे की रिमांड में राहुल से लोकेशन, मीडिएटर और डायरी में मिले फोन नंबर के बारे में जानकारी ली. पुलिस को जो डायरी बरामद हुई है उसमें रेव पार्टियों का जिक्र है. रेव पार्टी जहां हुई वहां नशे के लिए सांप का जहर इस्तेमाल किया गया है. इस डायरी में आयोजकों का नाम भी सामने आया है.
रेव पार्टियों में सांप के जहर सप्लाई मामले में संपेरे ने उगले कई राज!
बता दें कि सांपों की तस्करी और रेव पार्टियों में सांपों और उसके जहर के इस्तेमाल के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव भी आरोपी है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रेव पार्टियों में सांप का जहर पहुंचाने का काम राहुल करता था. पुलिस को जो डायरी मिली है उसमें सपेरे, पार्टी, फोन नंबर और आयोजकों तक का सबी का ब्यौरा लिखा है.
इस डायरी के जरिए ही इस केस में जाने के लिए पुलिस के आगे के रास्ते खुलेंगे. डायरी में दर्ज रेव पार्टी के आयोजकों तक पुलिस को पहुंचाने का काम अब राहुल कर सकता है. इस मामले में एल्विश यादव का नाम एफआईआर नोएडा में दर्ज है. जानकारी के मुताबिक संपेरे से पूछताछ के बाद पुलिस एल्विश यादव को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Episode 32 Written Live Updates: खानजादी और मुनव्वर फारूकी के बीच हुआ घमासान, घर का माहौल हुआ गर्म