नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. शो जीतने के बाद शिल्पा शिंदे ने सोशल मीडिया पर सलमान खान को शुक्रिया अदा करते हुए बेहद ही खास मैसेज लिखा है.


शिल्पा शिंदे ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''शो के दौरान हौसला बढ़ाने के लिए सलमान खान का शुक्रिया. आपका आभार व्यक्त करते हुए मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं.''


 


इससे पहले दिए इंटरव्यू में भी शिल्पा शिंदे ने सलमान खान की तारीफ करते हुए बताया था कि ''उनकी वजह से ही मैंने शो का हिस्सा बनने के लिए हां की थी.'' इसके अलावा शिल्पा शिंदे ने यह भी कहा कि ''बिग बॉस के घर में सलमान खान अकेले ऐसे शख्स थे जो उन्हें समझते थे.''


पूरे सीजन के दौरान ही सलमान खान शिल्पा शिंदे को सपोर्ट करते हुए नज़र आए. इतना ही नहीं वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान तो ऐसे मौके भी आए थे जब हिना खान और अर्शी खान ने सलमान पर शिल्पा की साइड लेने तक का आरोप लगाया.


वैसे मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा था कि शिल्पा शिंदे सलमान खान के साथ किसी प्रोजेक्ट में काम कर सकती हैं. हालांकि ऐसी किसी बात की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.