Tejasswi Prakash ने क्या Karan Kundrra से कर लिया है ब्रेकअप? बताया- क्यों लेना पड़ा ये डिसीजन
Tejasswi Prakash On Her Breakup: टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने आखिरकार ब्रेकअप करने का फैसला कर लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कैप्शन के जरिए अपने दिल की बात कही.
![Tejasswi Prakash ने क्या Karan Kundrra से कर लिया है ब्रेकअप? बताया- क्यों लेना पड़ा ये डिसीजन Bigg Boss Winner Tejasswi Prakash took the decision to breakup karan kundrra watch video Tejasswi Prakash ने क्या Karan Kundrra से कर लिया है ब्रेकअप? बताया- क्यों लेना पड़ा ये डिसीजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/6bb9420a3552957e6b7803c8f912baee1670896280488454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tejasswi Prakash On Her Breakup: टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश छोटे पर्दे पर छाई हुई हैं. वह इस वक्त सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली सेलिब्रिटी की लिस्ट में शुमार हैं. ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) की विनर बनने के बाद ‘नागिन 6’ (Naagin 6) में नजर आईं. तेजस्वी अपने करियर में अच्छा काम कर रही हैं. उनकी लव लाइफ भी अच्छी चल रही है. एक्ट्रेस ‘बिग बॉस’ फेम करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को डेट कर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस का ब्रेकअप वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है.
तेजस्वी ने किया ब्रेकअप
दरअसल, तेजस्वी प्रकाश ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी ने बताया है कि, उन्होंने ब्रेकअप करने का फैसला कर लिया है. अगर आपको लग रहा होगा कि, तेजा ने करण कुंद्रा से ब्रेकअप कर लिया है तो आप गलत हैं, क्योंकि उनका कैप्शन कुछ और ही कह रहा है. एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्होंने मुहांसों से ब्रेकअप करने का फैसला कर लिया है.
View this post on Instagram
तेजस्वी-करण देते हैं कपल गोल्स
‘बिग बॉस 15’ में करण और तेजस्वी की मुलाकात हुई थी. यहीं दोनों के बीच रोमांटिक बॉन्ड बना और वे फ्रेंड से कपल बन गए. दोनों अपनी क्यूट केमिस्ट्री के चलते लोगों का ध्यान खींचने में हमेशा कामयाब रहते हैं. वे ग्लैमर वर्ल्ड के बेस्ट कपल्स में से एक हैं. साथ में वेकेशन मनाने से लेकर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें-वीडियोज शेयर करने तक, दोनों कपल गोल्स देने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं. फैंस उन्हें प्यार से तेजरन बुलाते हैं.
View this post on Instagram
तेजस्वी-करण का वर्कफ्रंट
तेजस्वी प्रकाश इन दिनों एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो ‘नागिन 6’ में नजर आ रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने फिल्मों में भी अपना चार्म चलाना शुरू कर दिया है. पिछले महीने ही तेजस्वी ने मराठी फिल्म ‘मन कस्तूरी रे’ से मराठी इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. वहीं, करण कुंद्रा ने ‘बिग बॉस’ से बाहर आने के बाद ‘लॉक अप’ और ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ जैसे शोज को होस्ट किया. अब वह अपने नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)