Bigg Boss 13: मधुरिमा तुली हुईं घर से बेघर, शहनाज से बोले सलमान खान- एलिमिनेटेड मतलब एलिमिनेटेड...
बिग बॉस वीकेंड के वार का आज दूसरा दिन है. कल मधुरिमा तुली घर से बेघर हो चुकी हैं. आज के शो में सलमान एक और घर के सदस्य को बेघर कर सकते हैं.
![Bigg Boss 13: मधुरिमा तुली हुईं घर से बेघर, शहनाज से बोले सलमान खान- एलिमिनेटेड मतलब एलिमिनेटेड... Bigg Boss13 Madhurima tuli ELIMINATED from house salman makes shehnaz cry know second elimination of the week Bigg Boss 13: मधुरिमा तुली हुईं घर से बेघर, शहनाज से बोले सलमान खान- एलिमिनेटेड मतलब एलिमिनेटेड...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/15085146/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 13: 'बिग बॉस' का ये सीजन काफी दिलचस्प रहा. वीकेंड का वार में एक बार फिर से नॉमिनेडेट सदस्यों में से दो सदस्य एलिमिनेट होने वाले हैं. शनिवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में जहां सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला और उनके फैंस को गुड न्यूज़ दी तो वहीं बाकि नॉमिनेटेड सदस्यों के दिलों की धड़कने बढ़ा दीं.
वीकेंड का वार शनिवार एपिसोड में सलमान खान आते ही सिद्धार्थ शुक्ला को वीडियो कॉल के जरिए गुड न्यूज़ देते हुए बताया कि वो सेफ हैं. सिद्धार्थ शुक्ला बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हैं. इसके बाद सलमान खान इस हफ्ते दो लोगों को घर से बेघर होने के बारे में बात करते हैं. इस बार घर से दो सदस्य बेघर होने वाले हैं. सलमान खान ने मधुरिमा के एलिमिनेशन की घोषणा कर दी है.
शो के दौरान सलमान कहते हैं कि मधुरिमा तुली को घर से बाहर किया जा रहा है. लेकिन वह वीकेंड के वार के दूसरे दिन तक घर में रह सकती हैं.हालांकि मधुरिमा अभी भी घर में और आज वीकेंड का वार एपिसोड में वो दूसरे सदस्य के साथ घर के बाहर आएंगी. इसके साथ ही सलमान खान ने एलिमिनेशन के लिए शहनाज का नाम भी लिया जिसे सुनकर शहनाज घर में जोर जोर से रोने लगीं. सलमान ने उन्हें कड़े शब्दों में कहा एलिमिनेटेड मनलह एलिमिनेटेड... आज टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में देखना ये दिलचस्प होगा की मधुरिमा के साथ कौन सा सदस्य एलिमिनेट होता है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि कयास लगाए जा रहें है कि आज हिंदुस्तानी भाऊ भी घर से बेघर हो सकते हैं. वहीं सलमान हिंदुस्तानी भाऊ को घर में सोते रहने के लिए डांटते हैं. सलमान भाऊ को कहते हैं कि जब शहनाज उन्हे बुलाने आईं थी तब भी वह सोते हुए नहीं उठे थे. इसके बाद भाऊ सलमान से माफी मांगते हैं. इसी सलमान खान आसीम और विशाल के बीच एक टास्क भी करवाते हैं.
बताते चलें कि इस हफ्ते घर एलिमिनेट होने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला, मधुरिमा तुली, शहनाज गिल और हिंदुस्तानी भाऊ नॉमिनेट हुए थे. इसमें से जहां सिद्धार्थ शुक्ला सेफ हो गए हैं और मधुरिमा एलिमिनेट हो गई वहीं देखने ये होगा की शहनाज और भाऊ में से कौन बेघर होता है.
ये भी पढ़ें-
'वीकेंड का वार' में सलमान खान ने विकास गुप्ता और आसिम रियाज़ को लिया निशाने पर, ऐसे लगाई क्लास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)