बिग बॉस 13: इस टास्क को लेकर माहिरा पर भड़कीं शहनाज गिल, लगाया ये आरोप
बिग बॉस के घर रेमो डिसूजा की एंट्री हुई. रेमो ने सभी से पूछा घर के अंदर मौजूद लोगों में से एक नाम लो जिसे आप घर से बाहर भेजना चाहते हैं. ऐसे में माहिरा ने शहनाज का नाम लिया... जिसके बाद शहनाज गुस्से में लाल नजर आ रही थी....
![बिग बॉस 13: इस टास्क को लेकर माहिरा पर भड़कीं शहनाज गिल, लगाया ये आरोप bigg bosss 13 mahira said she dont want to see shaehnaz in house she is drama queen बिग बॉस 13: इस टास्क को लेकर माहिरा पर भड़कीं शहनाज गिल, लगाया ये आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/26171518/bigg-boss.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बिग बॉस में रविवार को 'वीकेंड का वार' में कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की एंट्री हुई जहां उन्होंने सभी को टास्क दिया, ऐसे कंटेंस्टेंट का नाम बताएं जिसे घर के अंदर नहीं देखना चाहते हैं. ऐसे में माहिरा ने शहनाज का नाम लिया.
वैसे तो शहनाज और माहिरा एक-दूसरे को पहले से ही पसंद नहीं करती हैं. माहिरा ने कहा शहनाज एक अच्छी दोस्त साबित नहीं हो पाई है. वह नखरे और गुस्से से सभी को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहती हैं जबकी यह गलत बात है. दोस्ती में लॉयल होना चाहिए.
'बा बहू और बेबी' फेम टीवी अभिनेत्री सरिता जोशी को मिला पद्म श्री सम्मान
शेफाली जारीवाला ने रश्मि देसाई का नाम लिया. शेफाली ने रश्मि पर आरोप लगाया वह पीठ पीछे बुराई करती रहती हैं. इस दौरान शहनाज पारस का नाम लेती नजर आती है, इस बात पर सिद्धार्थ सफाई देते हुए कहते हैं वह अपने दोस्त शेफाली, माहिरा, आरती को फ्रेम से नहीं तोडेंगे.
Padma Awards 2020: कंगना रनौत ने सरकार का किया शुक्रिया, बोलीं- देश की महिलाओं को करती हूं समर्पित
अगले एपिसोड में अभिनेता वरुण धवन, डांसर राघव जुयाल, सलमान खान, पुनीत पाठक नजर आएंगे. शो के होस्ट सलमान खान हुक अप स्टेप करते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही कुछ कंटेस्टेंट भी हुक अप स्टेप करते नजर दिखेंगे.
Bigg Boss 13: सलमान पर लगा सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की दोस्ती तोड़ने का आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)