बिग बॉस 12: कंटेस्टेंट्स को मिली नई लग्जरी बजट टास्क, 'समुद्री' जहाज में बदला घर
बिग बॉस 12: कलर्स टीवी की ओर से जारी किए गए प्रोमो के मुताबिक इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क को 'समुद्री लुटेरे' होगा. शो के थीम के मुताबिक ही इस टास्क के दौरान भी सिंगल कंटेस्टेंट और जोड़ियों के बीच मुकाबला देखा जाएगा. टास्क के लिए गार्डन एरिया में एक स्टैंड पर चार सोने की रिंग रखी गईं हैं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में आज दूसरे हफ्ते का दूसरा दिन है. दूसरे हफ्ते के पहले दिन नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क देंगे. इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क के लिए घर के गार्डन एरिया को समुद्री जहाज बना दिया गया है.
कलर्स टीवी की ओर से जारी किए गए प्रोमो के मुताबिक इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क को 'समुद्री लुटेरे' होगा. शो के थीम के मुताबिक ही इस टास्क के दौरान भी सिंगल कंटेस्टेंट और जोड़ियों के बीच मुकाबला देखा जाएगा. टास्क के लिए गार्डन एरिया में एक स्टैंड पर चार सोने की रिंग रखी हैं. इन्हें हासिल करने के लिए ही बिग बॉस के घर में हमला किया जाएगा. साथ ही जहाज पर एक कुर्सी बनाई गई है, जिस पर की सिंगल कंटेस्टेंट को सोने की रिंग लेकर बैठे रहना है.
Bigg Boss 12, Day 8: कृति-रोशमी के छिनी गई इम्यूनिटी पावर, ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
टास्क के दौरान लुटेरों को यह काम दिया जाएगा कि वो सोने की रिंग लिए हुए कैदी को इतना मजबूर कर दें कि वो पीछे हट जाएं. टास्क के लिए जोड़ियों ने रणनीति बनाई है कि वह घर में रखे समान का इस्तेमाल सिंगल कंटेस्टेंट्स को टास्क से पीछे हटने के लिए करेंगे. वहीं दीपिका श्रीसंत को यह समझाने की कोशिश करेगी कि चाहे कुछ भी हो जाए उसे पीछे नहीं हटना है.
It's time for the Bigg fight between the singles and jodis! Don't forget to watch #BB12 tonight at 9 PM for your dose of entertainment. #BiggBoss12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom @KVBohra @NehhaPendse @sreesanth36 @ms_dipika #SomiKhan #SabaKhan pic.twitter.com/PPesYWKLvK
— COLORS (@ColorsTV) September 25, 2018
वहीं रोमिल इस टास्क के दौरान सिंगल कंटेस्टेंट को इमोनशनली ब्लैकमेल करने वाले हैं. जबकि टास्क के दौरान करणवीर ने कहा है कि जो भी हो जाए वह पीछे नहीं हटने वाले. इसके साथ ही जोड़ियों को भी इस बात का डर है कि जो चीज वो सिंगल कंटेस्टेंट के खिलाफ इस्तेमाल करने वाले हैं, वैसे ही उनके साथ भी हो सकता है.