नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में चौथे हफ्ते का लग्जरी टास्क बजट खत्म होने के बाद नया कैप्टन चुनने का वक्त आ गया है. सलमान खान ने भी वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों से नए कैप्टन के बारे में बात की थी. टीम ब्लू पिछले हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क जीतने में कामयाब रही थी.


बिग बॉस ने इस बार कैप्टनसी के नियम में थोड़ा बदलाव करते हुए कहा था कि टास्क में अच्छा परफॉर्म करने वाले तीन कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया जा सकता है. इसके बाद घरवालों ने आपसी सहमति से लव त्यागी, बंदगी और ज्योति कुमारी को कैप्टन बनने के लिए नॉमिनेट किया. हालांकि आकाश भी घर का कैप्टन बनना चाहते थे लेकिन नॉमिनेशन के लिए उन्हें सिर्फ 5 वोट मिले.


सलमान खान ने लव के नाम पर ऐतराज जताते हुए हिना खान से कहा, ''कल ही हम लोगों की बात हुई थी कि लव का परफॉर्मेंस इस टास्क के दौरान सबसे खराब रहा है फिर उसे क्यों कैप्टनसी के लिए नॉमिनेट किया गया?'' हिना ने कहा, ''मैं मानती हूं कि लव से गलतियां हुई हैं लेकिन उसे एक मौका दिया जाना चाहिए.''



बता दें कि ज्योति कुमारी के इस हफ्ते घर से बाहर होने के बाद लव और बंदगी ही कैप्टनसी के दावेदार बचे थे. एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक लव त्यागी घर के नए कैप्टन बन गए हैं. लव ने कैप्टनसी के लिए मिले टास्क में बंदगी को मात दी है.