बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु और बिग बॉस कंटेस्टेंट आरती सिंह एक दूसरे की काफी अच्छी दोस्त हैं. बीते दिनों बिग बॉस 13 के घर में परफॉर्म किए जाने वाले एक टास्क- सांप और सीढ़ी में आरती सिंह को 'संचलक' बनाया गया था. शो के कंटेस्टेंट्स ने उन पर चंद साथियों के लिए पक्षपात करने का आरोप लगाया है. इस बारे में अब बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा अपने दोस्त के समर्थन में सामने आईं हैं.
बिपाशा, आरती को काफी लंबे वक्त से जानती हैं और उन्होंने अपने पोस्ट आरती को काफी लॉयल बताया है. उन्होंने लिखा, "आरती सिंह पहले से ही एक बहुत अच्छी इंसान हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत काम किया. और बहुत ही वफादार हैं. ये लक्षण आज कल की लाइफ में बहुत ही दुर्लभ लोगों में ही नजर आता है. एक अच्छी इंसान हैं.”
बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर, आरती सिंह की करीबी दोस्त हैं. वे आरती की तब की साथी हैं जब उनका और अयाज़ खान का रिश्ता हुआ करता था. हालांकि, अयाज़ आज आरती के साथ नहीं हैं मगर वह तभी से एक दूसरे के कॉमन फ्रेंड बनी हुए हैं.
बता दें कि बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन करने के लिए आरती पर उंगली उठाई जा रही हैं, क्योंकि शो के अधिकांश कंटेस्टेंट उसके इस बर्ताव से इत्तेफाक नहीं रखते हैं.
बिग बॉस 13 के घर में होने वाली लड़ाइयां और तूतू-मैंमैं बदस्तूर जारी है. आज के एपिसोड के लिए जारी किए गए प्रोमो में पारस छाबड़ा और असिम रियाज़ के बीच जबरदस्त झड़प होने वाली है.
देखें प्रोमो