Vaishali Takkar Unknown Facts: 15 जुलाई 1992 के दिन मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मी वैशाली ठक्कर अगर आज जीवित होतीं तो अपना 31वां जन्मदिन मना रही होतीं. दरअसल, वैशाली ने अपने ही पड़ोसी से प्यार कर लिया था. यह गलती उन्हें इतनी भारी पड़ी कि इसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. बर्थ एनिवर्सरी स्पेशल में हम आपको वैशाली की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


ऐसा रहा वैशाली का करियर


इंदौर में रहने वाले एचबी ठक्कर और अन्नू ठक्कर की बड़ी बेटी वैशाली ने उनका नाम भरपूर रोशन किया. वैशाली ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है से की थी, जिसमें उन्हेांने संजना का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने सीरियल ये है आशिकी में वृंदा का किरदार अदा किया. वहीं, ससुराल सिमर का सीरियल में वह अंजलि भारद्वाज के किरदार में नजर आईं, जबकि सुपर सिस्टर्स सीरियल में शिवानी के रूप में दिखीं. विष या अमृत:  सितारा सीरियल में उन्होंने नेत्रा का किरदार निभाया तो मनमोहिनी 2 सीरियल में अनाया और मानसी के किरदार अदा किए. 


सगाई के बाद तोड़ दिया था रिश्ता


बता दें कि वैशाली ठक्कर की सगाई केन्या में काम करने वाले डॉ. अभिनंदन सिंह से 26 अप्रैल 2021 के दिन हुई थी. उनकी शादी की तारीख जून 2021 के दौरान तय की गई थी, लेकिन एंगेजमेंट के एक महीने बाद ही यह रिश्ता तोड़ दिया गया. इसकी जानकारी वैशाली ने खुद सोशल मीडिया पर दी थी. इसके बाद उन्होंने अपनी रोका सेरेमनी का वीडियो भी सोशल मीडिया हैंडल से हटा दिया था. 


यूं खत्म कर ली अपनी जिंदगी


15 अक्टूबर 2021 के दिन वैशाली ने इंदौर स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. इसके लिए उन्होंने अपने पूर्व बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. वैशाली ने सुसाइड नोट में लिखा था कि राहुल उनके बारे में गलत अफवाहें उड़ा रहा था. वह उनकी शादी किसी दूसरे शख्स से नहीं होने देना चाहता था. उसने वैशाली के डेंटिस्ट मंगेतर (डॉ. अभिनंदन सिंह) को एक्ट्रेस के वीडियो और फोटोज भेज दिए थे, जिसके चलते उनकी सगाई टूट गई थी. इससे परेशान होकर ही वैशाली ने खौफनाक कदम उठा लिया था.


बेटे का मुस्लिम नाम रखने पर ट्रोल हुईं दीपिका कक्कड़ तो डिलीट किया व्लॉग