Avika Gor Unknown Facts: 30 जून 1997 के दिन मुंबई में जन्मी अविका गौर महज 11 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में आ गई थीं. वह भले ही 26 साल की हो चुकी हैं, लेकिन फैंस के दिलों में वह आज भी छोटी आनंदी के रूप में बसी हुई हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अविका गौर की जिंदगी से जुड़े चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
कई विधाओं में है अविका की महारत
आपको यह जानकर हैरान होगी कि छोटी-सी उम्र में अपने अभिनय से हर किसी को दीवाना बनाने वाली अविका कई भाषाओं की जानकार भी हैं. बता दें कि वह हिंदी और अंग्रेजी ही नहीं, बल्कि गुजराती भाषा भी बखूबी बोल लेती हैं. इसके अलावा वह पहली ऐसी भारतीय एक्ट्रेस हैं, जिन्हें वियतनाम में प्रतिष्ठित फेस ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.
जब 14 साल की उम्र में निभाया बड़ा किरदार
अविका ने बालिका वधू में बाल विवाह किया तो ससुराल सिमर का सीरियल में उन्होंने रोली का किरदार निभाया. इस किरदार को निभाते वक्त अविका की उम्र महज 14 साल थी और उन्होंने शादीशुदा महिला की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा अविका पाठशाला और मॉर्निंग वॉक आदि फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
लीड रोल में भी मिला मौका
टीवी की दुनिया में अपना सिक्का जमाने के बाद अविका कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. हालांकि, अब वह बतौर लीड एक्ट्रेस भी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. दरअसल, विक्रम भट्ट और महेश भट्ट की फिल्म 1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट में अविका ने लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खासी कमाई कर रही है.
जब आईने में खुद को देखकर रोने लगी थीं अविका
वैसे तो सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस को लेकर अविका सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब वह अपने वजन को लेकर काफी परेशान हो गई थीं. उन्होंने अपनी वेट लॉस जर्नी का किस्सा खुद ही साझा किया था. अविका ने बताया था, 'मेरा वजन इतना ज्यादा बढ़ गया था कि मैं खुद को आईने में देखकर बुरी तरह रोने लगी थी. इसके बाद मैंने सबकुछ बदलने की ठान ली और जो चाहा, वह कर दिखाया.'