Aamna Sharif Unknown Facts: वह लीड हीरोइन रहीं तो टॉप की विलेन भी बनीं. बात टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस की हो तो आमना शरीफ का जिक्र जरूर होता है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 16 जुलाई 1982 के दिन मुंबई में जन्मी आमना शरीफ कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको आमना की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
ऐसे हुई आमना की एक्टिंग करियर
आमना शरीफ के पिता भारतीय थे तो मां पर्शियन बहरीनी थीं. हालांकि, आमना की पढ़ाई-लिखाई मुंबई में ही हुई. वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना ही नहीं चाहती थीं, इसलिए उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. हालांकि, मॉडलिंग की दुनिया में आमना को वह मुकाम नहीं मिल पाया, जो वह पाना चाहती थीं. ऐसे में उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखकर हर किसी का दिल जीत लिया.
एक्टिंग से नजर आई आमना की 'कशिश'
टीवी की दुनिया में आमना की एंट्री एकता कपूर के शो 'कहीं तो होगा' से हुई थी. इस सीरियल में उन्होंने कशिश का किरदार निभाया था. उन्होंने अपनी अदाओं से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था. इसके बाद उन्होंने सीरियल 'होंगे जुदा न हम' में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सीरियल में लीड रोल निभाने वाली आमना शरीफ नेगेटिव किरदार भी कर चुकी हैं. दरअसल, 'कसौटी जिंदगी की 2' में आमना शरीफ ने कोमोलिका का किरदार निभाया था, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया.
फिल्मों में भी दम दिखा चुकी हैं आमना
बता दें कि टीवी सीरियल्स के अलावा आमना का जादू बॉलीवुड फिल्मों में भी चल चुका है. उन्होंने 'आलू चाट' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'आओ विश करें' और 'एक विलेन' आदि फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जादू दिखाया. हालांकि, फिल्मी दुनिया में आमना का करियर ज्यादा परवान नहीं चढ़ पाया. आमना ने फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर से प्रॉड्यूसर बने अमित कपूर से शादी की है. दोनों का एक बेटा भी है.