Sugandha Mishra Birthday: सुगंधा को बचपन से ही मिला था संगीत का साथ, फिर कैसे बन गईं स्टैंडअप कॉमेडियन?
Sugandha Mishra: वैसे तो उन्हें बचपन से संगीत का साथ मिला, लेकिन उन्होंने लोगों को हंसाने को अपना शगल बना लिया. बात हो रही है सुगंधा मिश्रा की, जो आज अपना बर्थडे मना रही हैं.
Sugandha Mishra Unknown Facts: कभी उनकी जिंदगी में संगीत के अलावा किसी और चीज की जगह नहीं थी, लेकिन कॉलेज एक ऐसी दुनिया है, जो न सिर्फ आपको आपसे रूबरू कराता है, बल्कि आपकी काबिलियत भी दुनिया के सामने लेकर आता है. ऐसा ही कुछ सुगंधा मिश्रा के साथ भी हुआ. 23 मई 1988 के दिन पंजाब के जालंधर में जन्मी सुगंधा सिंगर, एक्टर के साथ-साथ स्टैंडअप कॉमेडियन भी हैं. मल्टी टैलेंटेड अदाकारा के रूप में मशहूर सुगंधा कई अन्य माध्यमों में भी अपना हुनर दिखा चुकी हैं.
संगीत घराने से रखती हैं ताल्लुक
सुगंधा अब बतौर एक्ट्रेस और कॉमेडियन अपनी सुगंध भले ही पूरी दुनिया में फैला रही हों, लेकिन संगीत से उनका ताल्लुक बचपन से ही रहा. दरअसल, वह संगीत से जुड़े प्रतिष्ठित इंदौर घराना से ताल्लुक रखती हैं. वह अपने परिवार की चौथी पीढ़ी हैं, जिन्होंने संगीत में करियर बनाया. बता दें कि सुगंधा ने संगीत की शिक्षा अपने दादाजी से ली थी. उन्होंने ‘सारेगामापा सिंगिग सुपरस्टार’ नाम के रियलिटी शो में हिस्सा लिया था और थर्ड रनर अप रहीं. सुगंधा कई शो भी होस्ट कर चुकी हैं और कई फिल्मों को अपनी आवाज से सजा चुकी हैं. अब सवाल उठता है कि वह कॉमेडी की दुनिया में कैसे आईं? चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
कपिल शर्मा को कामयाबी का श्रेय
बता दें कि सुगंधा को ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के ऑडिशन में चुना गया था, जिसके बाद वह स्टैंड अप कॉमेडियन बन गईं. दरअसल, अपने कॉमेडियन बनने का श्रेय वह कपिल शर्मा को देती हैं, जिसका जिक्र उन्होंने 2014 में दिए एक इंटरव्यू में भी किया था. सुगंधा ने बताया था कि वह और कपिल शर्मा एक ही कॉलेज के हैं और दोनों में सिर्फ एक बैच का अंतर था. दोनों कॉलेज के यूथ फेस्टिवल साथ मिलकर करते थे. कपिल थिएटर के लिए जाते थे, जबकि सुगंधा सिंगिंग की जिम्मेदारी संभालती थीं. उस दौरान ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ का ऑडिशन हुआ तो उसमें राजबीर कौर और भारती के साथ सुगंधा मिश्रा भी चुनी गई थीं.
यह है सुगंधा का सपना
सुगंधा बताती हैं कि उनका परिवार उन्हें मुंबई भेजने के लिए तैयार नहीं था. उस वक्त कपिल शर्मा ने ही उनकी मदद की और उनके पैरेंट्स को मना लिया. सुगंधा अपनी कामयाबी का श्रेय कपिल शर्मा को देती हैं. बता दें कि सुगंधा ने कपिल शर्मा के शो में भी काम किया है. उन्होंने कपिल शर्मा के साथ 2013 में ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ और 2016 में ‘द कपिल शर्मा शो’ में काम किया. उनका ‘विद्यावती’ टीचर का किरदार काफी लोकप्रिय रहा. बता दें कि फिल्म ‘हीरोपंती’ में भी सुगंधा मिश्रा काम कर चुकी हैं. सुगंधा कहती हैं कि संगीत ही उनकी प्राथमिकता है. मूवी तो मुझे ऐसे ही मिल गई. लेकिन मेरा फोकस संगीत पर ही है. मेरा सपना मेरे गुरु और दादाजी के नाम पर मुंबई में एक म्यूजिक इंस्टिट्यूट खोलना है.