Asim Riaz Unknown Facts: 13 जुलाई 1993 के दिन जम्मू में जन्मे आसिम रियाज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आईपीएस अफसर रियाज अहमद के घर जन्मे आसिम ने बचपन से ही सिर्फ एक सपना देखा कि उन्हें मॉडल बनना है और इसे पूरा भी कर दिखाया. बर्थडे स्पेशल में हम आपको आसिम रियाज की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


ऐसे शुरू हुआ आसिम का करियर


जम्मू के दिल्ली पब्लिक स्कूल से स्कूलिंग करने वाले आसिम ने ग्रैजुएशन के बाद पूरा फोकस मॉडलिंग पर कर लिया. इसके लिए उन्होंने अपनी बॉडी और लुक्स पर काफी ध्यान दिया. साल 2014 के दौरान उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में पहला कदम रखा और ब्लू कंपनी के विज्ञापन में नजर आए. इसके बाद उन्होंने ब्लैकबेरी और न्यूमेरो यूनो समेत कई कंपनियों के विज्ञापनों में भी काम किया. बता दें कि मॉडलिंग के दौरान वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहे, जिसके चलते उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ने लगी. 


बिग बॉस ने दी शोहरत


आसिम रियाज को असली पहचान बिग बॉस के 13वें सीजन से मिली. दरअसल, इस सीजन में उनके बेहतरीन दांव-पेंच देखने को मिले, जिसके चलते उन्होंने फाइनलिस्ट में जगह बनाई. हालांकि, रनर अप बनकर ही संतोष करना पड़ा, लेकिन इस शो ने आसिम रियाज को घर-घर में मशहूर कर दिया. साथ ही, शोहरत की नई बुलंदियां हासिल कीं. बता दें कि बिग बॉस का यह सीजन काफी ज्यादा मशहूर हुआ था.


फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं आसिम


बता दें कि अपने करियर को देखते हुए आसिम रियाज अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखते हैं. बिग बॉस के घर में भी वह अक्सर वर्कआउट करते नजर आते थे. इसके लिए डाइट पर भी उनका फोकस रहता है. साथ ही, एक्सरसाइज पर भी काफी ज्यादा ध्यान देते हैं। बता दें कि आसिम के रूटीन को तमाम फैंस भी फॉलो करते हैं. 


दूसरी शादी करने जा रही हैं धनुष की पत्नी ऐश्वर्या? सूत्रों ने किया रजनीकांत की बेटी को लेकर बड़ा खुलासा