Satish Shah Birthday: 'लाश' बनकर लोगों को हंसा चुके हैं सतीश शाह, एक ही सीरियल में निभाए थे 55 किरदार
Satish Shah: उनका अंदाज सबसे जुदा है. वह कॉमेडी के बादशाह हैं. बात हो रही है सतीश शाह की, जिनका आज बर्थडे है.
Satish Shah Unknown Facts: कॉमेडी की दुनिया के चुनिंदा सितारों की बात हो तो उसमें सतीश शाह का नाम आना लाजिमी है. 25 जून 1951 के दिन गुजरात (उस वक्त बॉम्बे स्टेट) में कच्छ जिले के मांडवी गांव में जन्मे सतीश शाह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह अपनी कॉमेडी से लोगों के दिल को जीतने का हुनर जानते हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको उनकी जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
एक सीरियल में 55 किरदार निभाकर बनाया था रिकॉर्ड
साल 1970 में फिल्म भगवान परशुराम से अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत करने वाले सतीश शाह हर किरदार को शिद्दत से जीने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने तमाम फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया. इनमें कुछ शो तो इतने शानदार रहे कि उन्हें लोग आज भी याद करते हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सतीश कौशिक ने एक ही सीरियल में 55 किरदार निभाए थे, जो आज भी एक रिकॉर्ड है. दरअसल, 1982 के एशियन गेम्स के बाद टीवी की दुनिया रंगीन हो गई थी. उस दौरान में निर्देशक कुंदन शाह ने सीरियल ये जो है जिंदगी बनाया, जिसमें सतीश शाह ने एक साल में 55 किरदार निभाए थे.
'लाश' बनकर भी लगवाए ठहाके
कॉमेडी फिल्मों के शौकीन जाने भी दो यारों मूवी को कभी भूल ही नहीं सकते. कुंदन शाह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सतीश शाह ने अफसर डिमेलो की भूमिका निभाई थी, जिनकी मौत कुछ ही सीन के बाद हो जाती है. हालांकि, उनकी लाश पूरी फिल्म में अहम भूमिका निभाती है. इस फिल्म में सतीश शाह ने मुर्दे का किरदार निभाकर जान फूंक दी थी. दरअसल, उन्होंने बिना किसी एक्सप्रेशन के अपने किरदार को इतनी आसानी से निभा दिया कि वह मिसाल बन गया.
ऐसा रहा सतीश शाह का करियर
बता दें कि सतीश शाह ने अपने एक्टिंग करियर में करीब 250 फिल्मों में काम किया. उनके आइकॉनिक किरदारों में साराभाई वर्सेस साराभाई का इंद्रवदन भी शुमार है. यह किरदार इतना मशहूर हुआ कि फैंस उन्हें असल जिंदगी में भी इंद्रवदन के नाम से बुलाने लगे. इसके अलावा वह दूरदर्शन के कार्यक्रम ऑल द बेस्ट और नहले पे दहला में भी नजर आए. बता दें कि सतीश ने मैं हूं ना, कल हो ना हो, फना, ओम शांति ओम और हम आपके हैं कौन समेत तमाम फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया.