Mrinal Kulkarni Birthday: 'सोनपरी' बन घर-घर में छा गई थीं मृणाल, अब जी रही हैं ऐसी जिंदगी
Mrinal Kulkarni: जादू दिखाना उन्हें आता है. कभी उन्होंने हुस्न का जादू दिखाया तो कभी अपने अभिनय का. बात हो रही है मृणाल कुलकर्णी की, जिनका आज बर्थडे है..
Mrinal Kulkarni Unknown Facts: अपनी अदाकारी से लोगों पर अपना जादू चलाने में माहिर मृणाल कुलकर्णी का जन्म 21 जून 1971 के दिन पुणे में हुआ था. मृणाल की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई पुणे से ही हुई. वहीं, उन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रैजुएशन भी किया. मृणाल जब महज 16 साल की थीं, तब उन्होंने मराठी सीरियल स्वामी से टीवी की दुनिया में डेब्यू कर लिया. इस सीरियल में उन्होंने पेशवा माधोराव की पत्नी रमाबाई पेशवा का किरदार निभाया था. इसके बाद वह कई बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में काम किया. हालांकि, मृणाल को आज भी सोनपरी के नाम से जाना जाता है.
एक्टिंग में नहीं थी दिलचस्पी
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मृणाल को बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में दिलचस्पी नहीं थी. वह अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देना चाहती थीं, जिसके चलते एक्टिंग के ऑफर लगातार ठुकरा रही थीं. हालांकि, साल 1994 में उन्होंने अभियन की दुनिया में कदम रखने का फैसला कर लिया.
ऐसा रहा मृणाल का करियर
मृणाल को कामयाबी 'श्रीकांत', 'द ग्रेट मराठा', 'द्रौपदी', 'हसरात', 'मीराबाई', 'शिक्षक', 'स्पर्श' और 'सोनपरी' आदि सीरियल से मिली. इसके अलावा वह विज्ञापन जगत का चर्चित चेहरा बन गईं, जिसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. मृणाल ने 'जमाल हो जमाल', 'घरवाह', 'लेकरू', ठंग, 'जोड़ीदार' आदि मराठी फिल्मों में काम किया. वहीं, 'कमला की मौत', 'डॉ. उन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर', 'वीर सावरकर', 'कुछ मीठा हो जाए', 'आशिक', 'मेड इन चाइना' और 'राम गोपाल वर्मा की आग' आदि हिंदी फिल्मों में भी नजर आईं. बता दें कि मृणाल कुलकर्णी ने मराठी फिल्म 'प्रेम इसे प्रेम इसे प्रेम हुस्ता' का निर्देशन भी किया था.
अब क्या कर रही हैं मृणाल?
बता दें कि मृणाल ने अपने ही दोस्त रुचिर कुलकर्णी से शादी की. दोनों के एक बेटा भी है. मृणाल कुलकर्णी आखिरी बार दिगपाल लांजेकर की मराठी फिल्म 'शिवराज अष्टक' में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने जीजाऊ की भूमिका निभाई थी. वहीं, द कश्मीर फाइल्स में भी उन्होंने अहम किरदार निभाया था. इसके अलावा वह मराठी फिल्म सात सबूत और सारी में भी काम रही हैं.