Debina Bonnerjee Gurmeet Choudhary Love Story: रील लाइफ से रियल लाइफ के 'राम-सीता' बने गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. रामायण में राम-सीता ने भले ही 14 साल का वनवास झेला हो, लेकिन रियल लाइफ के इन राम-सीता ने दो बार शादी रचाई थी. आज देबिना बनर्जी के बर्थडे के मौके पर हम आपको उनकी दो बार हुई शादी की वजह से रूबरू करा रहे हैं.
रियल लाइफ में बनी रील लाइफ की जोड़ी
टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स में गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को शुमार न किया जाए, ऐसा होना नामुमकिन है. दोनों अक्सर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं, जिसे देखकर फैंस भी काफी खुश होते हैं. रील लाइफ में राम-सीता का किरदार निभाने वाली इस जोड़ी ने रियल लाइफ में दो बार शादी की थी. दरअसल, रामायण सीरियल की शूटिंग से पहले ही दोनों एक-दूसरे की मोहब्बत में गिरफ्तार हो गए थे.
रामायण से पहले चला 'इश्क पुराण'
18 अप्रैल 1983 के दिन कोलकाता में जन्मी देबिना बनर्जी 'रामायण' की शूटिंग से पहले ही गुरमीत से इश्क करने लगी थीं. इसका खुलासा खुद गुरमीत ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि मैंने ही देबिना को सीता के किरदार के लिए ऑडिशन देने को कहा था. किस्मत से वह भी चुन ली गईं और उनकी मोहब्बत की गाड़ी चल निकली.
ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
गुरमीत के मुताबिक, उनकी और देबिना की लव स्टोरी उस वक्त शुरू हुई, जब दोनों 19 साल के थे. हम दोनों एक कॉन्टेस्ट में शामिल हुए थे, जहां मेरी मुलाकात देबिना से हुई. वह कोलकाता से मुंबई आई थीं. उन्होंने देबिना से मजाक में कहा था कि मैं तुम्हारी जैसी लड़की से शादी करना चाहता हूं. मैं तुम्हारे पिता से बात करूंगा.
इस वजह से दो बार की शादी
बता दें कि साल 2009 में देबिना और गुरमीत ने एक मंदिर में शादी कर ली थी. इसकी जानकारी सिर्फ कुछ ही लोगों को थी. करीब दो साल तक उन्होंने यह बात अपने परिवार से भी छिपाकर रखी. 2011 में दोनों ने अपने-अपने घरवालों से बात की और ऑफिशियली सात फेरों के बंधन में बंध गए. इसके बाद गुरमीत ने 2009 वाली शादी का जिक्र किया था.
बिग बॉस में सबसे सस्ती कंटेस्टेंट थीं Shehnaaz Gill? सालों बाद खोला शो ये जुड़ा ये राज़