Karan V Grover Unknown Facts: किस्मत कई बार ऐसी करवट लेती है कि इंसान खुद भी उस पर भरोसा नहीं कर पाता है. कुछ ऐसा ही हाल करण वी ग्रोवर का रहा. 22 जून 1982 के दिन जन्मे करण ने अपना करियर तो इंजीनियरिंग में सोचा था. यही वजह रही कि उन्होंने मुंबई के इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग की थी. वहीं, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट से इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स किया था.


किस्मत ने यूं कराई एक्टिंग


बता दें कि करण ने एक बार ओमांग कुमार की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम किया था. इसके एक साल बाद 2004 में उन्होंने ग्लैडरैग्स कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और टॉप-5 फाइनलिस्ट में शामिल रहे. करण वी ग्रोवर ने सीरियल सारथी से टीवी की दुनिया में कदम रख दिया. इसके अलावा उन्होंने मेरी आवाज को मिल गई रोशनी, वो रहने वाली महलों की, यहां मैं घर घर खेली, हम आपके हैं इन लॉज, तेरी मेरी लव स्टोरीज, लाखों में एक और पुराना विवाह आदि शो में काम कर चुके हैं.


फिल्मी दुनिया में भी रखा कदम


करण वी ग्रोवर फिल्मी दुनिया में भी दस्तक दे चुके हैं. उन्होंने फिल्म वेडिंग पुलाव से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा वह विक्रम भट्ट की वेब सीरीज स्पॉटलाइट 2 में भी नजर आ चुके हैं. बता दें कि करण ने टीवी सीरियल बहू हमारी रजनी कांत से भी खासी सुर्खियां बटोरी थीं. इस सीरियल में वह रिद्धिमा पंडित के साथ नजर आए थे.


फिल्मी है करण की लव स्टोरी


अब हम आपको करण की हमसफर से रूबरू कराते हैं. दरअसल, करण की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. बता दें कि करण ने एक्ट्रेस पॉपी जब्बाल से शादी की है. दोनों की पहली मुलाकात कार पार्किंग में हुई थी. वहां इन दोनों की कारों में तो टक्कर नहीं हुई, लेकिन एक-दूसरे के नैना जरूर लड़ गए थे. वहीं, कॉमन फ्रेंड के जरिए दूसरी मुलाकात ने तो उनकी डेटिंग शुरू करा दी, जो करीब 10 साल तक जारी रही. दोनों 31 मई 2022 के दिन सात जन्मों के बंधन में बंधे थे. बता दें कि पॉपी जब्बाल के साथ डेटिंग से पहले करण का नाम चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक से भी जुड़ा था. दोनों एक साथ नच बलिए में नजर आए थे.


Amrish Puri Birthday: जब 20 दिन तक रोशनी से रूबरू नहीं हो पाए थे अमरीश पुरी, मिस्टर इंडिया से जुड़ा है यह किस्सा