Mohena Singh Birthday: डिस्को से लेकर तमंचा चलाने तक में माहिर हैं मोहिना सिंह, रीवा के शाही परिवार से ऐसा नाता
Mohena Singh: कहने को वह शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन हर हुनर में माहिर हैं. बात हो रही है मोहिना सिंह की, जिनका आज बर्थडे है.
![Mohena Singh Birthday: डिस्को से लेकर तमंचा चलाने तक में माहिर हैं मोहिना सिंह, रीवा के शाही परिवार से ऐसा नाता Birthday Special Rewa Princess and Ye Rishta Kya Kehlata Hai fame Mohena Singh career serial family lifestyle unknown facts Mohena Singh Birthday: डिस्को से लेकर तमंचा चलाने तक में माहिर हैं मोहिना सिंह, रीवा के शाही परिवार से ऐसा नाता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/e8cabac5d9cad26ea01541af4d7bf6271689653145753656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohena Singh Unknown Facts: तमंचे पर डिस्को तो तमाम लोगों ने किया होगा, लेकिन वह डिस्को जमकर करती हैं और तमंचा भी भरपूर अंदाज में चलाती हैं. बात हो रही है रीवा की हरफनमौला राजकुमारी मोहिना सिंह की, जिनके हुनर की जानकारी पाकर लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. 18 जुलाई 1988 के दिन मध्य प्रदेश के रीवा में जन्मी मोहिना सिंह रीवा के शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. महाराजा पुष्पराज सिंह और महारानी रागिनी सिंह की यह लाडली न सिर्फ अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं, बल्कि अपनी अदाओं से फैंस का कत्ल करने में भी माहिर हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको मोहिना की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
हरफनमौला हैं राजकुमारी मोहिना सिंह
मोहिना सिंह टीवी की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो मल्टी टैलेंटेड हैं. डीआईडी में अपने डांस का दम दिखा चुकीं मोहिना को टीवी की डांसिंग दीवा के नाम से भी जाना जाता हैं. इसके अलावा वह एंकरिंग में भी हाथ आजमा चुकी हैं. ग्लैमर के मामले में तमाम एक्ट्रेस को मात देने वाली मोहिना सिंह बंदूक चलाने में भी माहिर हैं. इसके अलावा मॉडलिंग में भी उनका कोई तोड़ नहीं है.
ऐसा रहा मोहिना का करियर
मोहिना सिंह के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने सबसे पहले डीआईडी सीजन 3 में कदम रखा था और फोर्थ रनरअप रही थीं. इसके बाद उन्होंने कुबूल है सीरियल में स्पेशल अपियरेंस दी. वहीं, दिल दोस्ती डांस में सारा तो प्यार तूने क्या किया में जाहन्वी का किरदार निभाया. वैसे तो शोहरत के मामले में मोहिना कभी किसी से पीछे नहीं रहीं, लेकिन उन्हें घर-घर में पहचान सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से मिली. इसके अलावा वह ट्विस्ट वाला लव, गुमराह, झलक दिखला जा, सिलसिला प्यार का, फियर फाइल्स, नया अकबर बीरबल, इशकबाज आदि सीरियल में अपनी अदाकारी के जलवे दिखा चुकी हैं.
शादी के बाद छोड़ दिया डांस
साल 2019 के दौरान मोहिना सिंह की शादी सुयश रावत से हुई. शादी के बाद उन्होंने ने डांस को अलविदा कह दिया. ससुराल में वह अपना यूट्यूब चैनल चला रही हैं. बता दें कि असल जिंदगी में मोहिना सिंह परफेक्ट बहू हैं. वह अपने ससुराल के सभी लोगों को काफी ख्याल रखती हैं.
होटल के रूम में घुसते ही सबसे पहले ये काम करती हैं Deepika Padukone, जानकर सिर पकड़ लेंगे!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)