Shoaib Ibrahim Birthday: तलाकशुदा दीपिका को पाने के लिए शोएब ने पार की थी हर हद, दांव पर लगा दिया था स्टारडम
Shoaib Ibrahim: टीवी की दुनिया में वह शोहरत की तमाम बुलंदियों को छू चुके हैं. बात हो रही है शोएब इब्राहिम की, जिनका आज बर्थडे है.
![Shoaib Ibrahim Birthday: तलाकशुदा दीपिका को पाने के लिए शोएब ने पार की थी हर हद, दांव पर लगा दिया था स्टारडम Birthday Special Sasural Simar Ka Actor Shoaib Ibrahim love life dipika kakar career serial unknown facts Shoaib Ibrahim Birthday: तलाकशुदा दीपिका को पाने के लिए शोएब ने पार की थी हर हद, दांव पर लगा दिया था स्टारडम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/038ee1cf9b9ee4e99b4f9de0e1afa9541687228291486656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shoaib Ibrahim Unknown Facts: नवाबों के शहर भोपाल से ताल्लुक रखने वाले शोएब इब्राहिम का जन्म 20 जून 1984 के दिन हुआ था. ससुराल सिमर का सीरियल में प्रेम भारद्वाज का किरदार निभाकर शोहरत हासिल करने वाले शोएब की लव लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उन्होंने अपना दिल तलाकशुदा दीपिका कक्कड़ पर लुटा दिया था और उन्हें हासिल करने के लिए तमाम मशक्कत भी की. यहां तक कि अपना स्टारडम भी दांव पर लगा दिया था. बर्थडे स्पेशल में आज हम आपको शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की लव लाइफ से रूबरू करा रहे हैं.
इस सीरियल में हुई थी दोनों की मुलाकात
बता दें कि शोएब और दीपिका की पहली मुलाकात उसी सीरियल के सेट पर हुई थी, जिसने शोएब को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचाया. दरअसल, यह सीरियल कोई और नहीं, बल्कि ससुराल सिमर का था. इस सीरियल में काम करते-करते दोनों कब एक-दूसरे के करीब आ गए, दोनों को खुद भी पता नहीं चला.
करीब तीन साल तक चला अफेयर
ससुराल सिमर का सीरियल से जब शोएब इब्राहिम हट गए, उसके बाद दीपिका को इश्क का एहसास हुआ. कुछ ऐसा ही हाल शोएब का भी रहा. ऐसे में दोनों ने एक-दूसरे को अपने-अपने दिल का हाल सुना दिया. दिल की बातें सुनने के बाद शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने करीब तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया. उस दौरान परिवार के सदस्यों को दीपिका और शोएब के रिश्ते का पता चला तो उन्होंने विरोध जताया. हालांकि, शोएब ने दीपिका को पाने के लिए किसी की परवाह नहीं की. यहां तक कि अपना स्टारडम भी दांव पर लगा दिया था.
फिल्मी अंदाज में किया था प्रपोज
शोएब और दीपिका ने नच बलिए में भी हिस्सा लिया था. वहां मंच पर ही शोएब ने दीपिका को प्रपोज कर दिया था और दीपिका को अंगूठी पहना दी थी, जिसके बाद वह बेहद भावुक हो गई थीं. दोनों ने साल 2018 के दौरान निकाह किया था. बता दें कि इस रिश्ते से जुड़ने के लिए दीपिका ने धर्म बदल लिया था और अपना नाम फैजा इब्राहिम रखा था. ऐसे में दीपिका कक्कड़ को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)