Bhavya Gandhi Unknown Facts: वैसे तो उनका ताल्लुक कारोबारी परिवार से है, लेकिन जब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा तो व्यापार से अलग अपना नया ठिकाना बना लिया. बात हो रही है भव्य अग्रवाल की, जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में टीपेंद्र जेठालाल गड़ा यानी टप्पू का किरदार निभाकर घर-घर में छा गए थे. 20 जून 1997 के दिन मुंबई में जन्मे भव्य आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आइए बर्थडे स्पेशल में उनकी जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू होते हैं.
गुजराती परिवार में हुआ था जन्म
बता दें कि भव्य का जन्म गुजराती-जैन परिवार में हुआ था. उनके पिता विनोद गांधी बिजनेसमैन थे, जबकि मां यशोदा गांधी हाउसवाइफ हैं. भव्य ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल से ही टीवी की दुनिया में डेब्यू किया था और अपने अभिनय से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया था. जब भव्य सीरियल में टप्पू का किरदार निभा रहे थे, उस दौरान उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई थी.
गलत साबित हुआ यह फैसला
साल 2017 के दौरान भव्य ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल छोड़ दिया था. हालांकि, यह उनकी जिंदगी का सबसे गलत फैसला साबित हुआ. दरअसल, सीरियल छोड़ने के बाद उन्होंने कई गुजराती फिल्मों में काम किया. वहीं, साल 2010 के दौरान फिल्म स्ट्राइकर से बॉलीवुड डेब्यू भी किया, लेकिन उन्हें वह कामयाबी नहीं मिली, जो तारक मेहता में टप्पू का किरदार निभाकर हासिल हुई थी.
भव्य पर लगा था यह आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भव्य के तारक मेहता छोड़ने के पीछे की वजह कुछ और ही थी. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भव्य के व्यवहार से मेकर्स परेशान थे, जिसके चलते उन्होंने एक्टर को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. वहीं, दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में भव्य ने कहा था कि मैं एक ही तरह का किरदार करते-करते बोर हो गया था. ऐसे में उन्होंने शो को अलविदा कहा था.