Paras Chhabra Birthday: 'रावण' बन घर-घर में छा चुके हैं पारस, पेट पालने के लिए कभी सैलून में करते थे काम
Paras Chhabra: बिग बॉस 13 से नाम कमाने वाले पारस छाबड़ा अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आज पारस का बर्थडे है तो जानते हैं उनकी जिंदगी के कुछ किस्से...
Paras Chhabra Unknown Facts: 11 जुलाई 1990 के दिन दिलवालों की दिल्ली में जन्मे पारस छाबड़ा अपनी पंच लाइनों से तमाम सुर्खियां बटोर चुके हैं. बिग बॉस 24 के घर में धमाल मचा चुके हैं और महज 33 साल की उम्र में विग लगाते हैं. आइए बर्थडे स्पेशल में हम आपको पारस की जिंदगी के चंद लम्हों से रूबरू कराते हैं.
बचपन से ही किया संघर्ष
टीवी की दुनिया में नाम कमा चुके पारस का बचपन काफी संघर्षों में गुजरा. जब वह महज तीन साल के थे, उनके पिता विनय छाबड़ा का निधन हो गया था. उस दौरान मां रूबी छाबड़ा ने मेहनत-मशक्कत से उनका पालन-पोषण किया. बता दें कि जब पारस 11वीं में पढ़ रहे थे, उस दौरान ही घर चलाने के लिए मॉडलिंग करने लगे. उन्होंने आगे की पढ़ाई ओपन यूनिवर्सिटी से की. यह वह दौर था, जब पारस ने घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कवर फैक्ट्री , कॉल सेंटर, कैब सर्विस, जिम, सैलून, कोल्ड स्टोरेज आदि जगह भी काम किया.
टीवी की दुनिया में ऐसे रखा कदम
पारस ने मॉडलिंग के दौरान कई नामी ब्रैंड्स के प्रिंट शूट किए. वहीं, 'स्प्राइट', 'जिलेट', 'जियोनी मोबाइल' और 'जियो' के विज्ञापनों में भी नजर आए. टीवी डेब्यू की बात करें तो पारस ने साल 2012 के दौरान डेटिंग रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला सीजन 5' से छोटे पर्दे पर कदम रखा और आकांक्षा पोपली संग जोड़ी बनाकर खिताब जीत लिया.
छोटे पर्दे पर यूं कमाया नाम
साल 2013 में पारस ने सारा खान के साथ 'नच बलिए 6' में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली. उस दौरान दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. यह शो तो वह नहीं जीत पाए, लेकिन यह जोड़ी एक फिल्म एम 3- मिडसमर मिडनाइट मुंबई में जरूर नजर आई थी. 2014 में रिलीज हुई यह फिल्म फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी. इसके बाद पारस ने छोटे पर्दे पर वापसी की और स्प्लिट्सविला 8 में बतौर सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट एंट्री की. इसके बाद बड़ो बहू, अधूरी कहानी हमारी, आरम्भ: कहानी देवसेना की, कलीरें और कर्ण संगिनी आदि सीरियल में अहम भूमिकाएं निभाईं. बता दें कि सीरियल विघ्नहर्ता गणेश में पारस रावण का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हो गए.
एक्टिंग करते-करते झड़ गए बाल
बता दें कि महज 33 साल की उम्र में पारस छाबड़ा को विग लगानी पड़ती है. इसका खुलासा बिग बॉस 13 के दौरान उस वक्त हुआ था, जब खींचातानी के दौरान उनकी विग निकल गई थी. इसके बाद पारस ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कई साल से मॉडलिंग कर रहे हैं. उस दौरान तेज लाइट्स की वजह से बाल कम हो जाते हैं. वहीं, कर्ण संगिनी सीरियल में दुर्योधन का किरदार निभाते वक्त भारी मुकुट पहनने से उनके बाल काफी ज्यादा झड़ने लगे.
'Shehnaaz Gill एक्ट्रेस कम छिछोरी ज्यादा लगती है...', पंजाब की कैटरीना के लिए किसने दे दिया ये बयान!