Ami Trivedi Unknown Facts: टीवी की दुनिया के जाने-माने चेहरों का जिक्र हो तो अमी त्रिवेदी का नाम जरूर लिया जाता है. कई साल तक गुजराती थिएटर में काम करने के बाद अमी ने जब टीवी की दुनिया में कदम रखा तो फटाफट नाम कमा लिया. यही वजह है कि 15 जुलाई 1982 के दिन मुंबई में जन्मी अमी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अमी त्रिवेदी की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.


बचपन में ही मिली एक्टिंग की घुट्टी


बता दें कि अमी त्रिवेदी के पिता तुषार त्रिवेदी जाने-माने थिएटर कलाकार थे. वह गुजराती नाटकों में करीब 20 साल तक एक्टिव रहे. इसके अलावा तुषार के छोटे भाई यानी अमी त्रिवेदी के अंकल करण त्रिवेदी भी थिएटर कलाकार हैं और संवाद डबिंग करते हैं. यही वजह रही कि अमी को बचपन से ही एक्टिंग की घुट्टी मिलती रही और बड़ी होने के बाद उन्होंने भी अपना करियर एक्टिंग की दुनिया में बनाया.


ऐसा रहा अमी का एक्टिंग करियर


अपनी एक्टिंग से अमी त्रिवेदी टीवी की दुनिया में काफी नाम कमा चुकी हैं. खास बात यह है कि फैंस भी उनकी अदाकारी को काफी पसंद करते हैं. अमी ने छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत किट्टू सब जानती है सीरियल से की थी, जिसमें उन्होंने किट्टू का किरदार निभाया था. इसके बाद वह कॉमेडी शो पापड़ पोल में भी नजर आईं. इस सीरियल में वह कोकिल बनीं और अपने कारनामों से लोगों को ठहाके लगाने के लिए मजबूर कर देती थीं.


जब किस्मत ने नहीं दिया अमी का साथ


बता दें कि अपनी अदाकारी से अमी त्रिवेदी ने सिर्फ फैंस का दिल ही नहीं जीता, बल्कि प्रॉड्यूसर को भी अपना दीवाना बना लिया. हालांकि, किस्मत ने अमी का साथ नहीं दिया. दरअसल, जब सीरियल अनुपमा की कास्टिंग चल रही थी, जब अमी के मॉक शूट से प्रॉड्यूसर राजन शाही काफी प्रभावित हुए थे. हालांकि, इस सीरियल में रुपाली गांगुली को वरीयता दी गई थी और उन्हें अनुपमा का किरदार मिल गया. इसके बाद जब सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कास्टिंग हुई तो अमी त्रिवेदी को हर्षद की मां का किरदार मिला, जिसके लिए उनका ऑडिशन भी नहीं लिया गया था. खबरें तो यह भी हैं कि अमी जल्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में दिशा वकानी को रिप्लेस कर सकती हैं. हालांकि, अमी का कहना है कि उन्हें इसके लिए अप्रोच नहीं किया गया है.


बेटे का मुस्लिम नाम रखने पर ट्रोल हुईं दीपिका कक्कड़ तो डिलीट किया व्लॉग