दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदरपाल सिंह बग्गा ने निर्देशक अनुराग कश्यप पर वेब सीरीज ‘सक्रेड गेस्म’ के जरिये सिखों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. दिल्ली से भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी कश्यप निर्देशित वेब सीरीज के जरिये हिंदुओं और सिखों की भावनाओं को अपमानित करने का आरोप लगाया है.
बग्गा ने कहा, ‘‘मैंने सिख ककार का अपमान करने पर संसद मार्ग थाने में सक्रेड गेस्म के निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वेब सीरीज के दृश्य में सिख किरदार निभा रहे सैफ ली खान को अपना कड़ा फेंकते हुए दिखाया गया है, जो सिखों के पवित्र पांच ककार में से एक है.
ककार धार्मिक चिह्ल हैं जिनमें केश, कंघा, कड़ा, कच्छा और कृपाण शामिल हैं. इस मामले पर कश्यप की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
आपको बता दें कि इस वेव सीरीज का दूसरा पार्ट 15 अगस्त को रिलीज हुआ है. फिल्म में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं. सीरीजा का पहला पार्ट दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रिय रहा था. ऐसे में दूसरे पार्ट को लेकर भी दर्शकों में काफी उत्साह था.