गाजियाबाद से बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को खत लिखा है. खत लिख कर नंदकिशोर गुर्जर ने 'बिग बॉस' के सीजन 13 के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है. नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि 'बिग बॉस' के जरिए अश्लीलता फूहड़ता और सामाजिक समरसता नष्ट करने की कोशिश की जा रही है. कलर्स चैनल पर 'बिग बॉस सीजन-13' का प्रसारण किया जा रहा है.


खत लिखते हुए बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लिखा है, '' महोदय, आपके संज्ञान में लाना है कि कलर्स चैनल पर 'बिग बॉस सीजन-13' कार्यक्रम का प्रसारण प्राइमटाइम के स्लॉट में किया जा रहा है. जिसके कंटेंट में बेहद ही अश्लीलता और फूहड़ता का खुलेआम प्रदर्शन किया जा रहा है. इस शो की स्थिति यह है कि इसे घरेलू माहौल में देखना तक मुश्किल है. साथ ही कार्यक्रम का कंटेंट इस प्रकार तैयार किया गया है कि जिससे देश के पौराणिक एवं ऐतिहासिक, पारंपरिक सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाया जा सके. टीआरपी के मुनाफे के चक्कर में बिग बॉस सीजन-13 सरीखे कार्यक्रम देश में सामाजिक समरसता को भी खत्म करने पर तुले हुए हैं. जिसे किसी भी कीमत पर भारत जैसे विविध संस्कृति वाले देश में अनुमति नहीं दी जा सकती.''



उन्होंने अपने इस खत में लिखा, ''वर्तमान कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति एवं नैतिकता को ताक पर रखकर 'बेड फ्रेंड फॉरएवर' तरह के अश्लील कंसेप्ट की अवधारणा से देश की मूल सांस्कृतिक और युगों से स्थापित सामाजिक नैतिक व्यवस्था को चोट पहुंचाई जा रही है. साथ ही जान बूझकर चर्चा में बने रहने के लिए कार्यक्रम के दो विपरीत धर्म, मुस्लिम एवं सनातन धर्म के लोगों को बेड पार्टनर बनाकर आपत्तिजनक दृश्य प्रसारित करवाए जा रहे हैं. जिससे सामाजिक समरसता को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और समाज में तनाव बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक माहौल भी दूषित किया जा रहा है.''


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने खत में आगे कहा, इससे पहले भी बिग बॉस विवादों में रहा है इसके बावजूद कार्यक्रम के प्रसारण की अनुमति देना अनुचित है. एक तरफ भारत की प्राचीन संस्कृति को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विश्व पटल पर बड़े ही अथक प्रयास से पुनः स्थापित किया है. उसका गौरव गान किया है. भारत विश्व गुरू बनने की ओर है, और वहीं दूसरी तरफ छोटा पर्दा कहे जाने वाले टीवी के प्राइम टाइम स्लॉट में जब पूरा परिवार एक साथ बैठकर टीवी के कार्यक्रमों को देखता है उस दौरान ऐसी फूहड़ता और अश्लीलता का प्रदर्शन असहनीय और घोर आपत्तिजनक है.


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सभी आपत्तियों को दर्ज करने के बाद बिग बॉस सीजन 13 के प्रसारण पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसे सीरियल जो टीवी के माध्यम से देश के बड़े वर्ग तक सीधा पहुंचते हैं इनके सेंसर की व्यवस्था फिल्मों की तरह ही की जानी चाहिए.