अब मरीठी 'बिग बास 4' में धमाल मचाने को तैयार हैं बॉलीवुड की 'ड्रामा क्वीन', देखें वीडियो
Rakhi Sawant Bigg Boss Marathi : आए दिन अपनी कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर ग्लैमर की दुनिया में छाई रहने वाली राखी सावंत अब मराठी 'बिग बॉस' में जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
![अब मरीठी 'बिग बास 4' में धमाल मचाने को तैयार हैं बॉलीवुड की 'ड्रामा क्वीन', देखें वीडियो Bollywood Famous Actress Rakhi Sawant Entry in Big Boss Marathi know about full Detail अब मरीठी 'बिग बास 4' में धमाल मचाने को तैयार हैं बॉलीवुड की 'ड्रामा क्वीन', देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/28/cba11b4a8144c4dde717d43087b511571669650241361462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakhi Sawant Entry In Big Boss Marathi: बॉलीवुड (Bollywood) में ड्रामा क्वीन के नाम से जानी जाने वाली मशहूर फिल्म एक्ट्रेस (Actress) राखी सावंत आए दिन अपने लुक्स और कंट्रोवर्सी के चलते ग्लैमर की दुनिया (Glamour World) में छाई रहती हैं. इसी के साथ एक बार फिर से राखी सावंत मराठी 'बिग बॉसे 4 (Big Boss)' में एंट्री करके धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसी बीच चैनल के द्वारा शेयर किए वीडियो में राखी अपने ही अंदाज में नजर आ रही हैं. आइए जानते हैं कि शो में शामिल होने पर एक्ट्रेस ने क्या कहा है.
वीडियों में दिखा राखी का अंदाज
कलर्स चैन ने मराठी 'बिग बॉस 4' के वीडियो को शेयर किया है. शेयर वीडियो में राखी सावंत लाल कलर की ड्रेस में शो में एंट्री लेते हुए नजर आने के साथ कह रही हैं कि 'मैं बिग बॉस की वाइफ और सबकी मां हूं. इसके आगे उन्होंने अपने ही अंदाज में कहा कि अण्डा दी भुर्जी और राखी सावंत की मर्जी अलग ही है.' राखी सावंत की बातों पर अन्य कंटेस्टेंट ने मजा लेने से जरा सा भी परहेज नहीं किया.
View this post on Instagram
इससे पहले भी ले चुकी हैं भाग
आपको बता दें कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) साल 2006 में 'बिग बास (Big Boss)' के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हो चुकी हैं. उस वक्त इस मशहूर शो को अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने होस्ट किया था. इसके अलावा साल 2020 में राखी ने 'बिग बॉस 14' में एक चैलेंजर के तौर पर वापसी की थी और चौथी रनरअप भी रही थीं. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि राखी मराठी 'बिग बॉस' में क्या धमाल करती हैं. फैंस को उनके मस्ती भरे अंदाज का पूरे दिल से इंतजार है.
ये है जाह्नवी कपूर का वो घर जिसका बाथरूम लॉक नहीं करने देती थीं उनकी मां, सामने आया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)