टीवी अभिनेता प्राचीन चौहान को मिली ज़मानत, महिला से छेड़छाड़ मामले में हुई थी गिरफ्तारी
अभिनेता प्राचीन चौहान ने स्टार प्लस के लोकप्रिय शो 'कसौटी जिंदगी की' से सुब्रतो बसु के रूप में टेलीविजन पर अपने करियर की शुरुआत की थी.
नई दिल्ली: महिला से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार हुए टीवी अभिनेता प्राचीन चौहान को बोरीवली की एक अदालत ने ज़मानत दे दी है. प्राचीन चौहान के खिलाफ मलाड में एक महिला ने छेड़छाड़ और शोषण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसके बाद उन्हें उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
प्राचीन चौहान के खिलाफ पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 354(महिला के साथ जबरदस्ती या उसका अपमान करना), 342(गलत तरीके से प्रतिबंधित करना), 323(जानबूझकर अपनी मर्जी से चोट पहुंचाना) और 502(2)(मानहानि से संबंधित सामग्री को रखना या बेचना) के तहत केस दर्ज किया था.
आपको बता दें कि प्राचीन चौहान एकता कपूर के सबसे पसंदीदा एक्टर्स में एक रहे हैं. इससे पहले पुलिस ने एकता कपूर के दूसरे पसंदीदा एक्टर पर्ल वी पुरी को नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया था. वह 11 दिन तक न्यायिक हिरासत में रहे थे.
'कसौटी जिंदगी की' से डेब्यू
प्राचीन चौहान ने स्टार प्लस के लोकप्रिय शो 'कसौटी जिंदगी की' से सुब्रतो बसु के रूप में टेलीविजन पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद, उन्होंने 'कुछ झुकी पालकें', 'सिंदूर तेरे नाम का' 'सात फेरे' और 'मात पिता के चरणों में स्वर्ग' जैसे कई सीरियल्स में काम किया.
वेब सीरीज में कर रहे हैं काम
प्राचीन चौहान इन दिनों यूट्यूब चैनल शीटि आइडिया ट्रेंडिंग की वेब सीरीज 'प्यार का पंच' में अभिमन्यु की भूमिका निभाते हुए बहुत पॉपुलैरिटी हासिल कर रहे हैं.