(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सिद्धू और Sony TV के बाद अब ट्रोलर्स के निशाने पर कपिल शर्मा, ट्रेंड हुआ #BoycottKapilSharma
नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में बयान देने के कारण ट्रोलर्स ने कपिल को ट्रोल करना शुरू कर दिया. आज ट्विटर पर #BoycottKapilSharma पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा था.
पुलवामा हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू के दिए बयान के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कल कपिल शर्मा ने मीडिया के सामने आकर नवजोत सिंह सिद्धू का बचाव किया था. कपिल ने कहा कि अगर सिद्धू जी को बाहर करने से आतंकवाद का मसला हल होता तो हम खुद उन्हें कह देते कि आप शो से चले जाओ. कपिल के इस बयान के बाद उन्हे सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. आज कपिल के विरोध का ये आलम है कि #BoycottKapilSharma सोशल साइट ट्विटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
बीते रोज कपिल ने सिद्धू का बचाव करते हुए कहा, "अगर सिद्धू जी को बाहर करने से आतंकवाद का मसला हल होता तो हम खुद उन्हें कह देते कि आप शो से चले जाओ. ये सब प्रोपेगेंडा होता है. सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ तो चलता ही रहता है. मैं इन सब चीजों से दूर रहता हूं. मैं कुछ अच्छे काम करने की कोशिश कर रहा हूं आप मुझे सपोर्ट करें."
कपिल के इस बयान के बाद ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. ट्विटर पर #BoycottKapilSharma चल पड़ा. इसके अलावा उनके फॉलोवर्स ने भी उन्हें अनफॉलो करना शुरू कर दिया. कपिल के साथ-साथ सोशल मीडिया पर #BoycottSonyTv भी ट्रेंड कर रहा है. एक यूजर ने लिखा, "हम क्यों #BoycottKapilSharma को ट्रेंड कराएं? पहली बात हम इतने निचले स्तर की कॉमेडी क्यों देखते हैं?
वहीं सविता सिंह नाम की एक यूजर ने लिखा, "इन्हें देखो. ये जोकर की तरह बातें करते हैं! इनकी आवाज में इतना अहंकार. इतने शहीद जवानों के लिए कोई दर्द या कोई भावनाएं नहीं. घृणित! #boycottkapilsharma"Why should we need to trend #BoycottKapilSharma ? Why do we even watch such low level comedy in the first place?
— The Bad Doctor (@DOCTORATLARGE) February 19, 2019
Look at him. Talks like a joker! So much arrogance in his voice. And No pain or any feelings for so many jawans martyerd. Abhorrent!#boycottkapilsharma https://t.co/aBiG97NaYb
— savita SINGH (@savitasing) February 18, 2019
क्या कहा था नवजोत सिंह सिद्धू ने
पंजाब सरकार के मंत्री और 'द कपिल शर्मा शो' के जज नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि ये कायरतापूर्ण हरकत थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'आतंकवाद का कोई देश और धर्म नहीं होता और न ही आंतकवादियों की कोई जाति होती है.' सिद्धू के इस बयान के बाद देश भर से उनके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रियाएं आई थी.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद जवानों को दी जा रही है आखिरी विदाई