पुलवामा हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू के दिए बयान के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कल कपिल शर्मा ने मीडिया के सामने आकर नवजोत सिंह सिद्धू का बचाव किया था. कपिल ने कहा कि अगर सिद्धू जी को बाहर करने से आतंकवाद का मसला हल होता तो हम खुद उन्हें कह देते कि आप शो से चले जाओ. कपिल के इस बयान के बाद उन्हे सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. आज कपिल के विरोध का ये आलम है कि #BoycottKapilSharma सोशल साइट ट्विटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.



बीते रोज कपिल ने सिद्धू का बचाव करते हुए कहा, "अगर सिद्धू जी को बाहर करने से आतंकवाद का मसला हल होता तो हम खुद उन्हें कह देते कि आप शो से चले जाओ. ये सब प्रोपेगेंडा होता है. सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ तो चलता ही रहता है. मैं इन सब चीजों से दूर रहता हूं. मैं कुछ अच्छे काम करने की कोशिश कर रहा हूं आप मुझे सपोर्ट करें."



कपिल के इस बयान के बाद ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. ट्विटर पर #BoycottKapilSharma चल पड़ा. इसके अलावा उनके फॉलोवर्स ने भी उन्हें अनफॉलो करना शुरू कर दिया. कपिल के साथ-साथ सोशल मीडिया पर #BoycottSonyTv भी ट्रेंड कर रहा है. एक यूजर ने लिखा, "हम क्यों #BoycottKapilSharma को ट्रेंड कराएं? पहली बात हम इतने निचले स्तर की कॉमेडी क्यों देखते हैं?





वहीं सविता सिंह नाम की एक यूजर ने लिखा, "इन्हें देखो. ये जोकर की तरह बातें करते हैं! इनकी आवाज में इतना अहंकार. इतने शहीद जवानों के लिए कोई दर्द या कोई भावनाएं नहीं. घृणित! #boycottkapilsharma"


क्या कहा था नवजोत सिंह सिद्धू ने


पंजाब सरकार के मंत्री और 'द कपिल शर्मा शो' के जज नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि ये कायरतापूर्ण हरकत थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'आतंकवाद का कोई देश और धर्म नहीं होता और न ही आंतकवादियों की कोई जाति होती है.' सिद्धू के इस बयान के बाद देश भर से उनके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रियाएं आई थी.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)


पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद जवानों को दी जा रही है आखिरी विदाई