बीआर चोपड़ा की महाभारत तब से चर्चा में है जब से इसे वापस से टीवी पर शुरू किया गया है. शो को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं, और पहले की ही तरह बीआर चोपड़ा की महाभारत को प्रशंसकों का बहुत प्यार मिला है. क्या आपको मालूम है कि इस महाकाव्य महाभारत के एक एपिसोड का बजट क्या था? महाभारत को बीआर चोपड़ा और उनके बेटे रवि चोपड़ा दोनों ने निर्देशित किया था और इसके निर्माताओं में भी वही दो शख्स शुमार रहे.
गूफी पेंटल शो के कास्टिंग डायरेक्टर थे. एक मीडिया रिपोर्टर की खबर के अनुसार, बीआर चोपड़ा की बहू और रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू ने बताया, “महाभारत प्रोजेक्ट के आने के कुछ समय बाद ही बीआर चोपड़ा की तबीयत बिगड़ने लगी थी. इसी वजह से सारी जिम्मेदारी उनके बेटे रवि पर आ गई थी. .जबकि रवि शो के बजट को लेकर तनाव में रहते थे. शो के एक एपिसोड का बजट 6 लाख रुपये था. लेकिन रवि ने अपने पिता से कहा कि वह कितनी भी कोशिश करते हैं लेकिन प्रत्येक एपिसोड का बजट 7.50 लाख से कम लाने में असमर्थ हैं.
इस पर बीआर चोपड़ा ने बेटे रवि से कहा कि उन्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए और बजट की चिंता नहीं करनी चाहिए. महाभारत 1988 में आई थी, इस शो में नितीश भारद्वाज, मुकेश खन्ना, रूपा गांगुली, गूफी पेंटल, पुनीत इस्सर, पंकज धीर जैसे सितारों ने काम किया था. इन दिनों, महाभारत को फिर से लॉकडाउन के कारण टीवी पर दिखाया जा रहा है.
यहां पढ़ें
अरविंद त्रिवेदी यानी 'रामायण' के 'रावण' ने किया ट्विटर पर डेब्यू! #RavanOnTwitter कर रहा है ट्रेंड