Kapil Sharma पर भड़के ‘ब्रह्मास्त्र’ के एक्टर, झूठे कमेंट्स दिखाने पर बोले- ‘आप इंसान अच्छे हैं लेकिन…’
Kapil Sharma Controversy: 'द कपिल शर्मा शो' के होस्ट कपिल शर्मा पर 'ब्रह्मास्त्र' के एक्टर सौरव गुर्जर का गुस्सा फूटा है. सौरव ने झूठे कमेंट्स पढ़ने पर कॉमेडियन की क्लास लगाई है.
![Kapil Sharma पर भड़के ‘ब्रह्मास्त्र’ के एक्टर, झूठे कमेंट्स दिखाने पर बोले- ‘आप इंसान अच्छे हैं लेकिन…’ Brahmastra Actor Saurav Gurjar bashes out on Kapil Sharma for showing fake comments at The Kapil Sharma Show Kapil Sharma पर भड़के ‘ब्रह्मास्त्र’ के एक्टर, झूठे कमेंट्स दिखाने पर बोले- ‘आप इंसान अच्छे हैं लेकिन…’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/7e0afb9281d5d9b01a271a0af20281301678154910592454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saurav Gurjar Bashes Out On Kapil Sharma: दुनिया के मशहूर कॉमेडियन में से एक कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) को काफी पसंद किया जाता है. इसकी ऑडियंस की तो कमी नहीं है, लेकिन कई बार ये शो विवादों के चलते सुर्खियों में रहता है. कभी शो पर स्क्रिप्टेड होने के आरोप लगते हैं तो कभी फेक कमेंट्स को पढ़कर जोक क्रैक करने पर शो की खिल्ली उड़ाई जाती है. अब एक फेमस एक्टर ने फेक कमेंट्स पर कपिल शर्मा को निशाना बनाया है.
जैसा कि आप जानते हैं कि कपिल शर्मा के शो में ‘पोस्ट का पोस्टमार्टम’ सेगमेंट होता है, जिसमें होस्ट सभी सितारों के इंस्टाग्राम पोस्ट पर किए गए मजेदार कमेंट्स को पढ़ते हैं. कई बार लोग आरोप लगाते हैं कि पोस्ट पर किए गए कमेंट्स शो की टीम के द्वारा ही किए गए होते हैं. हाल ही में, शो में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) के स्टार कास्ट के साथ आए थे.
कपिल शर्मा पर भड़के सौरव गुर्जर
रणबीर कपूर का खुद का कोई ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है, इसलिए ‘ब्रह्मास्त्र’ एक्टर और WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) के साथ रणबीर के पोस्ट पर किए गए कमेंट को कपिल शर्मा ने पढ़ा. सौरव का कहना है कि कपिल ने फेक कमेंट पढ़ा है. सौरव ने शो का क्लिप ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, “आप अच्छे इंसान हैं कपिल शर्मा, लोगों को हंसाते हैं, लेकिन आप और आपकी टीम किसी के सोशल मीडिया पर ये झूठे कमेंट्स कैसे दिखा सकते हैं. यह स्वीकार नहीं किया जा सकता है.”
आप अच्छे इंसान है @KapilSharmaK9 लोगो को हॅसाते हैं लेकिन आप और आपकी टीम यें झूठें कमेंट कैसे दिखा सकते हैं किसी की सोशल मीडिया पर।
— Saurav Gurjar (@Sanga_WWE) March 5, 2023
This is not acceptable😡
जय हिंद🇮🇳 #TheKapilSharmaShow pic.twitter.com/W8iKOfOTXY
स्क्रिप्ट पढ़कर कॉमेडी करने पर भी कपिल की लगी थी क्लास
कपिल शर्मा को कुछ समय पहले स्क्रिप्ट पढ़कर कॉमेडी करने के लिए बुरी तरह ट्रोल किया गया था. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कपिल के शो का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें मिरर मे टेलीप्रॉम्पटर की झलक देखी गई थी. स्क्रिप्ट पढ़कर कॉमेडी करने के लिए उन्हें खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी. हालांकि, उनके कई चाहने वालों ने अपने फेवरेट स्टार की साइड भी ली थी.
यह भी पढ़ें- Sheezan Khan Bail: जेल से बाहर निकले शीजान खान तो फूट-फूटकर रो पड़ीं मां, 'अली बाबा' एक्टर का ऐसे किया वेलकम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)