Divya Agarwal Haldi Ceremony: एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल नई जिंदगी में कदम रखने वाली हैं. वो बॉयफ्रेंड अपूर्व पाडगांवकर संग 20 फरवरी को शादी कर रही हैं. दोनों की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हैं. 20 फरवरी को ही दिव्या की हल्दी सेरेमनी हुई. हल्दी की इनसाइड झलक सोशल मीडिया पर वायरल है.


हल्दी में कैसा था दिव्या का लुक?
दिव्या की हल्दी काफी सादगी से हुई. उन्होंने इस रस्म के लिए ब्लू कलर की ड्रेस कैरी की. हैवी झुमके और हथफूल पहना हुआ था. मीडिल पार्टेड हेयरस्टाइल से उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया. पूरे लुक में दिव्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं. हल्दी सेरेमनी की सजावट की बाद करें तो चिप्स के पैकेट से सजावट की गई. सोशल मीडिया पर दिव्या की हल्दी की वीडियोज वायरल हैं.  


बता दें कि सोमवार को दिव्या की मेहंदी की रस्म हुई. दिव्या ने अपनी मेहंदी को मिनिमल रखा. दिव्या ने अपूर्व संग पैपराजी को जमकर पोज दिए थे. दोनों का बॉन्ड देखते ही बनता था. उन्होंने मेहंदी के लिए येलो और ग्रीन कलर के कॉम्बिनेशन की ड्रेस पहनी थी. मेहंदी से पहले दिव्या और अपूर्व ने कॉकटेल पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स ने शिरकत की थी. पार्टी में दूल्हा-दुल्हन ने खूब एंजॉय किया.






दिव्या अग्रवाल की लव लाइफ


बता दें कि दिव्या अग्रवाल अपनी लव लाइफ की वजह से खबरों में रहती हैं. अपूर्व से पहले वो वरुण सूद के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद भी करते थे. हालांकि, जब दिव्या और वरुण का ब्रेकअप हुआ तो ये फैंस के लिए काफी शॉकिंग था. वरुण से ब्रेकअप के कुछ समय बाद ही दिव्या ने अपूर्व संग सगाई की अनाउंसमेंट कर दी थी. इसके बाद दिव्या को ट्रोलिंग का काफी सामना करना पड़ा था. यूजर्स ने उन्हें गोल्ड डिगर तक कह दिया था. जिसका जवाब दिव्या ने एक फनी वीडियो के साथ दिया था.


 


ये भी पढ़ें- Salman की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म ने कमाए थे महज 80 लाख, हीरोइन को नहीं मिला काम, डायरेक्टर हुआ बर्बाद