ब्राइड टू बी सुरभि चंदना ने बताया कैसी चल रहीं शादी की तैयारियां? बोलीं - 'मेरे तो बाल सफेद हो गए...'
Surbhi Chandna Wedding Prepration: हाल ही में सुरभि चंदना को बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ मंदिर के दर्शन करते हुए स्पॉट किया गया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तैयारी के बारे में बताया है.
![ब्राइड टू बी सुरभि चंदना ने बताया कैसी चल रहीं शादी की तैयारियां? बोलीं - 'मेरे तो बाल सफेद हो गए...' Bride To Be Surbhi Chandna Open up about her wedding preparation with Karan Sharma said this ब्राइड टू बी सुरभि चंदना ने बताया कैसी चल रहीं शादी की तैयारियां? बोलीं - 'मेरे तो बाल सफेद हो गए...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/27/ddd0d1586ca6c8755e7c135b22fbdc2b1706355545333895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surbhi Chandna Wedding Prepration: इश्कबाज फेम सुरभि चंदना इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग सात फेरे लेने वाली हैं. हाल ही में सुरभि ने अपनी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की है. इस बीच एक्ट्रेस अपनी शादी की तैयारियों में जुटी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की तैयारियों के बारे में बताया है.
शादी की तैयारियों को लेकर क्या बोलीं सुरभि ?
दरअसल, हाल ही में सुरभि चंदना मंदिर दर्शन के लिए गई थीं. इस दौरान उन्हें उनके बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ स्पॉट किया गया था. दर्शन करने के बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. पैपराजी ने जब सुरभि से उनकी शादी की तैयारियों के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा कि- तैयारियों के बारे में मत पूछो...बहुत स्ट्रेसफुल है सब. मेरे तो बाल सफेद हो गए. शादी की प्लानिंग बहुत मुश्किल होती है यार पर ठीक है यार, जो भी है अच्छा है और फाइनली हो रहा है. नागिन को लड़का मिल गया है और सब बहुत अच्छा है.
इस तरह सुरभि ने किया था शादी का ऐलान
बता दें कि, सुरभि और करण एक दूसरे को करीब 13 साल से डेट कर रहे हैं. दोनों 2010 से एक साथ हैं. सुरभि जहां टीवी एक्ट्रेस हैं तो करण जाने माने इन्फ्लूएंसर हैं. सुरभि ने इंस्टाग्राम पर करण के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी का ऐलान किया था. इन फोटो में वो बॉयफ्रेंड करण के साथ नजर आ रही थीं. वहीं, उनका पेट डॉग भी इस फोटो का हिस्सा था. फोटो में एक बोर्ड पर लिखा था- 'माई ह्यूमन्स आर गेटिंग मैरिड'.
View this post on Instagram
इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था- '13 सालों से इसकी जिंदगी में रंग भर रही हूं. अब हमेशा के लिए इसके साथ शुरुआत होने वाली है.'
ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार सुरभि
वर्क फ्रंट की बात करें तो, सुरभि चंदना इश्कबाज के बाद एकता कपूर के फेमस शो नागिन में नजर आई थीं. इस शो में एक्ट्रेस ने लीड नागिन का किरदार निभाया था. वहीं, अब सुरभि ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस बरुण सोबती के साथ वेब सीरीज रक्षक- इंडियाज ब्रेव्स चैप्टर 2 में मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी. ये सीरीज जल्दी ही अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: Shehnaaz Gill Birthday: शाहनाज गिल ने आधी रात को काटा अपना बर्थडे केक, बच्चों की तरह मस्ती करती नजर आईं एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)