अपनी ही दो तस्वीरों को शेयर कर 'रामायण' के 'लक्ष्मण' ने फैंस को दिया ये खास संदेश
सुनील लगभग हर दिन रामायण से जुड़ी कुछ पुरानी कहानियों को साझा करते हैं और इसके साथ ही वे कई चीजों पर अपने निजी विचार रखते हैं.
![अपनी ही दो तस्वीरों को शेयर कर 'रामायण' के 'लक्ष्मण' ने फैंस को दिया ये खास संदेश By sharing some of his own photographs, 'Lakshman' of 'Ramayana' gave this special message to the fans अपनी ही दो तस्वीरों को शेयर कर 'रामायण' के 'लक्ष्मण' ने फैंस को दिया ये खास संदेश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/09012208/sunil-lahri..jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी के जाने माने निर्माता रामानंद सागर द्वारा बनाई गई रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी उन कलाकारों की सूची में शामिल हैं, जो सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय हैं. सुनील लगभग हर दिन रामायण से जुड़ी कुछ पुरानी कहानियों को साझा करते हैं और इसके साथ ही वे कई चीजों पर अपने निजी विचार रखते हैं. अभिनेता ने अपनी दो नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. तस्वीरों के इस कोलाज में, सुनील का शांत चेहरा एक तरफ देखा गया है, हालांकि दूसरी तस्वीर में वह बहुत गुस्से में दिखाई दे रहे हैं.
तस्वीरें साझा करते हुए, सुनील लहरी ने लिखा, "राम (अच्छाई) और रावण (बुराई) दोनों हमारे रूप हैं.'' इसके बाद सुनील ने लिखा," यह हमारे आत्म पर निर्भर करता है कि किसे मारते हैं उसे किसे अपनाते हैं. जय राम जी की. "
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपने चेहरे के एक फीमेल लुक को साझा किया जिसे प्रशंसकों द्वारा पसंद किया गया. सुनील ने फेस ऐप की मदद से एक तस्वीर बदल दी, इस तस्वीर में लड़की का चेहरा दिखा. जिसे देखने के बाद उनके फैंस इसकी काफी चर्चा कर रहे हैं.
हाल ही में उन्होंने हनुमान के साथ मगरमच्छों की लड़ाई के बारे में प्रशंसकों को बताया था. उन्होंने यह भी बताया था कि एक असली पंडित ने सुशेन वैद्य की भूमिका निभाई थी जिसने लक्ष्मण का इलाज किया था और उसे यह भूमिका कैसे मिली. अभिनेता सुनील ने कहा था कि ये पंडित उज्जैन के महाकाल मंदिर के पंडित थे और रामायण के महान प्रशंसक थे. इसलिए एक समय जब पंडित जी निर्देशक रामानंद सागर से मिलने पहुंचे, तो सागर उनसे प्रभावित हुए और उन्हें सुशेन वैद्य की भूमिका दी. इस तरह पंडित जी प्रसिद्ध हुए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)