काम से ब्रेक लेकर 'बढ़ो बहू' यानि रिताशा राठौर इस अंदाज़ में मना रही हैं छुट्टियां
टीवी अभिनेत्र रिताशा राठौर यानि 'बढ़ो बहू' एक बार फिर से खबरों में हैं. एंड टीवी का मशहूर सीरियल 'बढ़ो बहू' जब से ऑनएयर हुआ तब रिताशा एक नामी चेहरा बन कर उभरी हैं. शो में रिताशा एक साधारण गांव की बहू का किरदार निभाती थीं. इस सीरियल में उनके अपोजिट 'बिग बॉस' विजेता प्रिंस नरुला दिखाई दिए थे. रिताशा वास्तव में अपने ऑनस्क्रीन इमेज से काफी अलग हैं. वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अलग-अलग तस्वीरें शेयर करती है.
रिताशा इन दिनों काम से ब्रेक पर हैं और थाईलैंट में छुट्टियां मना रही हैं. बीते दिनों गोवा में अपनी दोस्तों के साथ एंजॉय करने के दौरान उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अभिनेत्री इस दौरान पूल के अंदर टू-पीस बिकिनी में नजर आईं.
ऐसा पहली बर नहीं हैं जब टीवी की 'बढ़ो बहू' ने अपनी इन हॉट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर ऐसे शेयर किया है. इसके पहले भी रिताशा अपने फैंस के बीच ऐसी हॉट तस्वीरों को शेयर कर चुकी हैं.