Smriti Irani Struggle: स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली. फिलहाल स्मृति कैबिनेट मंत्री हैं, हालांकि वो जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंच पाना उनके लिए आसान नहीं था. स्मृति को 18-19 साल की उम्र में नौकरी पाने के लिए खूब स्ट्रगल करना पड़ा. इतना ही नहीं बल्कि उन्हें शक्ल-सूरत को लेकर काफी बातें भी सुननी पड़ीं.



साल 2014 में स्मृति ईरानी जब रजत शर्मा के शो आप की अदालत में पहुंची थीं, उस दौरान उन्होंने अपने स्ट्रगल की कहानी सुनाई थी. स्मृति ने बताया था 'उस दौरान उनके पास नौकरी नहीं थी, सिर्फ 200 रुपये ही बचे थे. स्मृति की बहन ने उनसे कहा कि रोज तुम इंटरव्यू देकर आती हो, आखिर क्या गड़बड़ी हो जाती है? तुम्हारे साथ मैं भी चलूंगी आज.


स्मृति (Smriti Irani) ने बताया कि उस दौरान उन्होंने अखबार में दो इंटरव्यू देखे- एक तो मैकडॉनल्ड का था और दूसरा जेट एयरवेज का था. उन दिनों स्मृति पतली हुआ करती थीं. स्मृति को लगा था कि जेट एयरवेज में अगर उन्हें नौकरी मिल जाएगी तो अच्छा पैसा मिलेगा. उससे कम से कम एक महीने का गुजारा तो अच्छे से हो ही जाएगा. लेकिन स्मृति जब वहां गईं तो लोगों ने कहा कि अपनी शक्ल देखी है? न तो शक्ल ही ठीक है ना पर्सनैलिटी अच्छी है. हम नौकरी दे सकते हैं आपको. स्मृति को खुद के बारे में ऐसी बातें सुनकर जोर का धक्का लगा. इतना ही नहीं स्मृति को सबसे ज्यादा बुरा तब लगा जब वो नौकरी उनकी छोटी बहन को मिल गई, जिसके लिए उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. स्मृति ने बताया कि उनकी बहन ने उनसे कहा कि अगर तुझे नहीं मिल रही है नौकरी तो मैं ही ट्राई कर लेती हूं.'


ये भी पढ़ें:- 50 रुपये के रिचार्ज ने बदल दी फैजल शेख की जिंदगी, कभी रोड पर घूम-घूमकर बेचा करते थे कपड़े


स्मृति को करना पड़ा झाडू-पोंछा का काम
स्मृति (Smriti Irani) ने बहन से कहा कि चल कर ले ट्राई. क्योंकि उन्हें ऐसा लग रहा था कि अगर उन्हें नहीं मिली तो उनकी बहन को कैसे मिल जाएगी. बाद में पता चला कि वो नौकरी बहन को मिल गई. स्मृति को लगा बहन की सैलरी पर थोड़ी जीएंगी. स्मृति जब मैकडॉनल्ड का इंटरव्यू देने गईं तो वहां भी बात नहीं बनी. वहां की सारी वैकेंसी फुल हो चुकी थीं, काम बचा था तो सिर्फ ट्रे साफ करने का और झाडू-पोछा करने का. स्मृति के पास पैसे नहीं थे उस वक्त इसलिए उन्होंने वो नौकरी की. स्मृति को ये विश्वास था कि वो ट्रे धोते-धोते मैनेजर बन जाएंगी एक दिन उस वक्त उन्हें 1800 सैलरी मिली थी.


ये भी पढ़ें:-


The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा को ‘भैया’ कहना हुमा कुरैशी को पड़ा महंगा, मुंह छुपाने लगीं एक्ट्रेस


इस हसीना के प्यार में डूबे Paras Kalnawat, नाम सुनकर Ex गर्लफ्रेंड उर्फी जावेद को भी लगेगा झटका