Cannes 2024 Nancy Tyagi: साल 2019 में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने कान्स में अपने फैशन का जलवा दिखाया था. एक्ट्रेस ने उस टाइम कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2022 में हिना अपनी इंडो-इंग्लिश फिल्म, कंट्री ऑफ ब्लाइंड का पोस्टर लॉन्च करने आईं. दोनों बार हिना खान ने रेड कार्पेट पर अपने आउटफिट से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. 


कान्स में छाई नेंसी त्यागी के फैशन सेंस से कायल हुईं हिना


अब एक बार फिर इस साल फ्रांस में 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल मनाया जा रहा है. इस दौरान हिना खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह इस साल कान्स का हिस्सा बनने से क्यों चूक गईं. एक्ट्रेस ने कहा, 'इस साल कान्स में जाना मुझे कितना याद आया, दोनों बार मैं अपनी फिल्में लेकर गईं. इसलिए जब मेरे पास कोई फिल्म होगी तो मैं दोबारा जाऊंगी.'






हिना खान ने आगे कहा- 'मुझे सजने-संवरने में बहुत मजा आता है और मैं कान्स में बहुत से लोगों को जानती हूं. मैंने इस बार ये मौका खो दिया. मैं बहुत सारे फोटोग्राफर्स, मेकअप आर्टिस्ट, हेयर स्टाइलिस्ट और डिजाइनर्स को जानती हूं. मुझे पता है कि अगर मैं वहां गई, तो सब कुछ बस क्लिक हो जाएगा. लेकिन बात सिर्फ इतनी है कि मैं इस बार वहां नहीं हूं.'


'मुझे उस पर बहुत गर्व है'


जब हिना से पूछा गया कि इस साल उनका पसंदीदा लुक क्या रहा है? तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया- 'मैंने कुछ लुक देखे और वे सभी अच्छे थे. लेकिन मुझे नैंसी त्यागी बहुत पसंद आई. उसने बहुत अच्छा लुक रिक्रिएट किया और मुझे उस पर बहुत गर्व है.'






'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस ने कहा- 'हमारे यहां फैशन इंडस्ट्री में काफी बड़े डिजाइनर हैं. लेकिन वास्तव में कितने लोग अपने आउटफिट का खर्च उठा सकते हैं? शायद हमारे देश के केवल दस प्रतिशत लोग ही ऐसा कर सकते है. नैंसी बहुत मेहनत करती है और लोग उन आउटफिट्स को आधी कीमत पर खरीद सकते हैं.'


 


यह भी पढ़ें:  'मेरी प्राइवेसी की इज्जत करें...', कुशाल टंडन के साथ डेटिंग रुमर्स पर शिवांगी जोशी ने तोड़ी चुप्पी