कैरी मिनाती को राहुल वैद्य ने सिखाया सबक, गालियों से भरे रोस्ट को लेकर कर दी यूट्यूबर की खिंचाई
यूट्यूबर कैरी मिनाती के बिग बॉस रोस्ट वीडियो पर राहुल वैद्य भड़क गए हैं. उन्होंने काफी प्यार से इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग दूसरों को बदनाम करके अपना नाम कमाते हैं.
![कैरी मिनाती को राहुल वैद्य ने सिखाया सबक, गालियों से भरे रोस्ट को लेकर कर दी यूट्यूबर की खिंचाई Carry minati bigg boss roasted video rahul vaidya react with this word कैरी मिनाती को राहुल वैद्य ने सिखाया सबक, गालियों से भरे रोस्ट को लेकर कर दी यूट्यूबर की खिंचाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/6de54300009f6cc2678f3018034d262c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश के सबसे पॉपुलर यूट्यूब कैरी मिनाती ने अपने लेटेस्ट यूट्यूब विडियो में बिग बॉस 14 के सभी कंटेस्टेंट्स को रोस्ट किया है. इतना ही नहीं उन्होंने सलमान खान का भी मजाक बनाया है. ये वीडियो लगभग 22 मिनट का है और यूट्यूब ट्रेंड पर नंबर एक है. इस वीडियो में उन्होंने बिग बॉस 14 की धज्जियां उड़ा कर रख दी है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
कैरी मिनाती के इस वीडियो का टाइटल 'द लैंड ऑफ बिग बॉस' है. इस वीडियो में कैरी ने एजाज खान, राखी सावंत, रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य और जैस्मीन भसीन हैं. उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान भी नहीं छोड़ा. इस वीडियो में कैरी ने गालियों के साथ रोस्टिंग की है. इस रोस्टिंग वीडियो पर राहुल वैद्य ने प्रतिक्रिया दी है और अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.
दूसरों को बदनाम करने से नाम
राहुल वैद्य ने बड़े ही साधारण और खूबसूरत अंदाज में कैरी मिनाती की खिंचाई की है. राहुल वैद्य वीडियो में कहते हैं,"कुछ लोगों का नाम अपने काम से होता है और कुछ लोगों का नाम दूसरों को बदनाम करने से होता है. कैरी मिनाती आई लव्ड योर रोस्ट ब्रो." बता दें कि राहुल वैद्य इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हैं और वहां पर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' के लिए शूटिंग कर रहे हैं.
यहां देखिए राहुल वैद्य का वीडियो-
A very good night again! ♥️🎸#RahulVaidya pic.twitter.com/rHoBtzuJB5
— Sheh (@desidwight) May 24, 2021
राहुल वैद्य के समर्थन में उतरे फैंस
राहुल वैद्य के इस वीडियो के बाद उनके फैंस भी कैरी मिनाती को आड़े हाथ लेने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल वैद्य के फैंस का कहना है कि कैरी को रोस्टिंग के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था. कई लोगों का कहना है कि इस तरह की गालियों के साथ बिग बॉस या इसके कंटेस्टेंट्स को रोस्ट नहीं करना चाहिए.
यहां देखिए कैरी मिनाती का वीडियो-
ये भी पढ़ें-
ऋचा चड्ढा की नई पहल, हर रोज गुमनाम नायकों को यूं करेंगी सेलिब्रेट
KBC 13: ऑनलाइन ऑडिशन और जनरल नॉलेज टेस्ट में पूछे जा सकते हैं ये सवाल, क्या जानते हैं इनका जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)