गालियों और टिक-टॉकर्स से झगड़ों के लिए चर्चा में आए CarryMinati अब करते हैं कौन सा काम
CarryMinati: कैरी को उनके रोस्ट वीडियो के लिए जाना जाता है. दो महीने हो गए हैं लेकिन कैरी ने अपने मेन चैलन वीडियो अपलोड नहीं किया है. अब क्या करते हैं कैरी मिनाटी आइए जानते हैं.

CarryMinati: यूट्यूबर अजय नागर जिन्हें दुनिया कैरी मिनाटी के नाम से भी जानती है. अपने रोस्ट वीडियो के जरिए पूरे भारत में मशहूर होने वाले कैरी मिनाटी इन दिनों कहां हैं? और क्या कर रहे हैं? यह उनके फैंस जानना चाहते हैं. क्योंकि कैरी काफी दिनों से लाइम लाइट से दूर हैं. बीते दिनों लगातार अपनी कंट्रोवर्सी को लेकर कैरी मिनाटी सुर्खियों में थे. टिकटॉक बैन से पहले बॉयकॉट टिकटॉक के ट्रेंड से हर कोई वाकिफ होगा. कैरी मिनाटी उन लोगों में से थे जिन्होंने इस टिकटॉक के खिलाफ आवाज बुलंद की थी.
10 साल की उम्र में यूट्यूब में रखा कदम
आप में से बहुत कम लोगों को पता होगा कि कैरी मिनाटी ने मात्र 10 साल की उम्र में यूट्यूब की दुनिया में कदम रखा था और आज 22 साल की उम्र में यूट्यूब पर उनके 38.4 मिलियन सबस्क्राइबर्स हैं. कैरी मिनाटी से जुड़ा एक और बेहद इंट्रेस्टिंग फैक्ट ये है कि देश में जब टिकटॉक को लेकर बहस छिड़ी हुई थी तब उनका बनाया एक वीडियो YouTube vs TikTok- The End लगभग 70 मिलियन व्यूज लेकर आया था.
2 महीने पहले किया था वीडियो अपलोड
हालांकि, कैरी को उनके रोस्ट वीडियो के लिए जाना जाता है. दो महीने हो गए हैं लेकिन कैरी ने अपने मेन चैलन वीडियो अपलोड नहीं किया है. कैरी की रोस्टिंग वीडियो के चलते उन्हें अपनी पहचान मिली थी. हालांकि, कैरी बीते दिनों अपने रियलिटी शो में बिजी थे. उनका रियलिटी शो गेमिंग से रिलेटेड था और अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम किया जा सकता है. कैरी के साथ साथ इस रियलिटी शो में अन्य यूट्यूबर भी शामिल थे. इनमें ट्रिगर्ड इंसान भी जैसे मशहूर यूट्यूबर भी शामिल थे.
यूट्यूबर्स की दुनिया की बात करूं तो कई इवेंट्स होते रहे हैं जहां कैरी भी अटेंड करने जाते रहे हैं. हाल ही में मशहूर व्लॉगर सौरभ जोशी ने भी कैरी मिनाटी के साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेड किया. सैरफ ने कैरी मिनाटी का स्केच भी बनाया, जिसे उन्होंने अपने आर्ट चैनल - सौरभ जोशी आर्ट्स पर शेयर भी किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

