छेड़छाड़ के आरोप में 'TVF' के सीईओ और फाउंडर अरुणाभ कुमार के खिलाफ केस दर्ज
मुंबई/नई दिल्ली: ऑनलाइन एंटरटेनमेंट चैनल 'द वायरल फीवर' यानी 'TVF' के सीईओ और फाउंडर अरुणाभ कुमार पर यौन शोषण का एक और केस दर्ज हुआ है. बुधवार रात मुंबई के एमआईडीसी थाने में एक लड़की ने अरुणाभ के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक मामला 2016 का है. तब पीड़ित लड़की TVF के दफ्तर में इंटरव्यू देने पहुंची थी. लड़की का आरोप है कि अरुणाभ ने तब उसके साथ अश्लील हरकत की थी. पुलिस ने धारा 354(A), 509 के तहत मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है.
कुछ दिन पहले TVF की एक पूर्व कर्मचारी ने भी अरुणाभ पर यौन शोषण का आरोप लगाया था
कुछ दिनों पहले TVF चैनल की एक पूर्व एंप्लॉइ ने ब्लॉग के जरिये अरुणाभ पर आरोप लगाते हुए लिखा कि अरुणाभ ने उसके साथ ढाई साल के कार्यकाल में कई बार छेड़छाड़ और अशील हरकत के अलग-अलग घटनाओं का जिक्र किया था. जैसे ही यह ब्लॉग वायरल हुआ तो कई और लड़कियों ने अरुणाभ के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि उनके साथ भी ऐसा हुआ है.
अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए अरुणाभ कुमार ने मुंबई मिरर को बताया कि आरोप लगाने वाली एंप्लॉई को उनके खिफाल पुलिस केस दर्ज करना चाहिए जिससे इस मामने में कानूनी निष्पक्षता आए.
मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में अरुणाभ ने कहा, "मैं खुद पर लगे सभी आरोपों का खारिज करता हूं. सोशल मीडिया के तमाम इल्जामों के बावजूद मैं खुद पर लगे सभी आरोपों का सही जवाब देने के लिए तैयार हूं. मैं चाहता हूं कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोपों पर पुलिसिया कार्रवाई हो जिससे इस मामने में कानूनी निष्पक्षता आए. यदि मैं दोषी हूं तो मुझे सजा मिलनी चाहिए."
अरुणाभ कुमार पर लगा मोलेस्टेशन का आरोप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ था और ऐसे में अब उसके खिलाफ पुलिस कंप्लेन होने के बाद उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.