'हेट स्टोरी 2' की अभिनेत्री सुरवीन चावला जल्द ही अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं. हाल ही में उनकी गोद भराई की रस्म हुई. इस मौके पर उनके करीबी दोस्तों ने इस सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया. टीवी शो 'कहीं तो होगा' से अपने करियर का आगाज करने वाली अभिनेत्री सोशल मीडिया पर बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए खूबसूरत लग रही थीं.


सुरवीन ने अपनी गोद भराई की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इस खास मौके पर लोकप्रिय टीवी अभिनेता शरद केलकर और उनकी पत्नी कीर्ति केलकर भी उनके साथ नजर आए. सुरवीन ने कुछ वक्त पहले भी सोशल मीडिया पर बेबी बंप की तस्वीरें शेयर की थीं.





बता दें सुरवीन ने 2015 में बॉयफ्रेंड अक्षय ठक्कर के साथ शादी की थी. लेकिन उनकी इस शादी के बारे में किसी को भी पता नहीं था. शादी के दो साल बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी की खबर अपने फैंस के साथ शेयर की थी, जिससे वो हैरान रह गए थे. सुरवीन 'कसौटी जिंदगी की' रियलिटी डांस शो 'एक खिलाड़ी एक हसीना' और सोनी टीवी के शो 'कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स' में नजर आ चुकी हैं.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)




Gossip Girls: एक साथ नजर आएंगे एक्स लवर्स दीपिका-रणबीर । देखिए बॉलीवुड की बड़ी खबरें