Celebrity Masterchef में छिड़ चुकी मुंबई बनाम दिल्ली की जंग, कहां की चाट है सबसे बढ़िया?
Celebrity MasterChef: इस बार सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में धमाल मचने वाला है. धमाल तो मचेगा ही जब तीखे और चटपटे चाट की बात हो. लेकिन ये बहस तीखी क्यों होने वाली है, यहां जानिए

Celebrity MasterChef: चाट खाना किसे नहीं पसंद. चाट बेहतर कहां का है ये सवाल अक्सर चाट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय रहता है. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इसी बात पर महायुद्ध छिड़ने वाला है. तो तैयार हो जाइए एक शानदार कुकिंग मुकाबले के लिए. साथ ही, तैयार हो जाइए ये जानने के लिए कि चाट कहां की बेहतर होती है.
मशहूर शेफ कुणाल कपूर के साथ जाने-माने शेफ रणवीर बरार और हमेशा मनोरंजन से भरपूर फराह खान इस खास हफ्ते को और भी मजेदार बनाने के लिए तैयार हैं. दिल्ली बनाम मुंबई चाट पर बहस हमेशा से ही गर्मजोशी से भरी रही है, और अब यह मजेदार टकराव Celebrity MasterChef के सेट पर भी पहुंच गया है.
दिल्ली या मुंबई कहां की चाट है बेस्ट?
रसोई में सभी अपने पसंदीदा शहर की चाट का जमकर समर्थन कर रहे हैं. शेफ कुणाल कपूर ने गर्व से कहा, “दिल्ली की चाट ही बेस्ट है!” इस पर उषा ताई तुरंत चुनौती देते हुए कहती हैं, “मुंबई की चाट जैसी कोई चाट नहीं!”
View this post on Instagram
बहस में फैसल शेख भी हो गए शामिल
वहीं, गौरव खन्ना भी शेफ कुणाल की बात का समर्थन करते हुए हंसते हुए उषा ताई की खिंचाई करते हैं, “उषा ताई न जाने असली चाट का स्वाद!” इस बहस में फैसल शेख भी अपने मजाकिया अंदाज में शामिल होते हुए कहते हैं, “मुंबई की चाट लगाई सबकी वाट!”
जैसे-जैसे दिल्ली स्पाइस चैलेंज और भी रोमांचक होता जाता है, प्रतियोगियों के मजेदार वन-लाइनर्स और दिलचस्प नोकझोंक दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली हैं, अब देखना यह होगा कि क्या स्वाद भी उतना ही दमदार साबित होगा, जितनी बहस?
ये सब कुछ जानने के लिए देखिए सेलिब्रिटी मास्टरशेफ. इसे आप सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर देख सकते हैं.
और पढ़ें: श्रीराम का किरदार निभाकर फेमस हुए थे ये मुस्लिम एक्टर्स, भगवान की तरह पूजने लगे थे लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
