Celebrity MasterChef Winner: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ लोगों का काफी एंटरटेनमेंट कर रहा है. फैंस को अपने फेवरेट सेलेब्स को खाना बनाता देखना काफी अच्छा लग रहा है. ऑडियन्स को इंगेज्ड रखने के लिए मेकर्स सेलेब्स को अलग-अलग टास्क देते रहते हैं. जिसमें से कुछ सेलेब्स अपने कुकिंग स्किल से सभी को इंप्रेस करते नजर आते हैं तो कुछ को शेफ्स की डांट पड़ती है. दिन ब दिन ये शो टफ होता जा रहा है. अब रिपोर्ट्स की माने तो शो को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं. जिनमें से एक ट्रॉफी अपने घर लेकर जाने के लिए तैयार है.
ये हैं टॉप 5 कंटेस्टेंट
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक टॉप 5 में तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और फैजल शेख ने अपनी जगह बनाई हैं. अब इन पांच सेलेब्स में से कोई एक सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की ट्रॉफी अपने घर लेकर जाने वाला है.
कंपीटिशन हर एपिसोड में बढ़ता जा रहा है. खुद को सिक्योर करने के लिए सेलेब्स अपना बेस्ट दे रहे हैं. हालांकि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को टीआरपी चार्ट पर अच्छे नंबर नहीं मिल रहे हैं, फिर भी सभी फैंस यह देखने के लिए अपनी स्क्रीन से चिपके हुए हैं कि कौन टॉप पर आएगा.
ये शख्स बन सकता है विनर
रिपोर्ट्स के मुताबिक सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को अपना विनर भी मिल गया है. फैंस लगातार इस कंटेस्टेंट की खूब तारीफ कर रहे हैं. ये तेजस्वी और गौरव नहीं हैं. फैंस का कहना है कि निक्की तंबोली एक स्ट्रॉंग कंटेंडर बनती जा रही हैं और उनकी जीत कंफर्म है. हालांकि अभी तक विनर को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. ये सिर्फ खबरें हैं. कहा जा रहा है कि निक्की को उनकी डिशेज के लिए जजों से तारीफ मिल रही है. उनकी परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है और अब वह शो में किचन की कमान संभालती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: कजरारे नैन...कातिल अदाएं, गोल्डन ड्रेस में दुआ की मम्मी ने दिए दिलकश पोज, तस्वीरें वायरल