पब्लिसिटी बटोरने के लिए इन सेलेब्स ने रची थी नकली शादी की कहानियां, बाद में सामने आया झूठ
रियलटी शो के दौर में कई बार टेलीविजन पर सेलेब्स की शादियां देखने को मिलीं जो कि ज्यादातर फेक साबित हुईं. किसी ने पब्लिसिटी बटोरने के लिए तो किसी ने पैसों के लिए नकली शादी करने से परहेज नहीं किया.आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर...
![पब्लिसिटी बटोरने के लिए इन सेलेब्स ने रची थी नकली शादी की कहानियां, बाद में सामने आया झूठ celebs and their fake marriage stunt for publicity पब्लिसिटी बटोरने के लिए इन सेलेब्स ने रची थी नकली शादी की कहानियां, बाद में सामने आया झूठ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/10022610/sk.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
67 साल के अनूप जलोटा और 30 साल की जसलीन मथारू की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दोनों दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में नजर आ रहे हैं. जसलीन ने लाल जोड़ा पहन रखा है. वहीं, अनूप दूल्हे के गेटअप में पगड़ी लगाए हुए हैं और शेरवानी पहने हैं. जसलीन ने ही इस तस्वीर को शेयर किया है लेकिन उन्होंने कोई कैप्शन नहीं दिया है जिससे दोनों के फैन्स कन्फ्यूज हो गए हैं कि क्या दोनों ने शादी कर ली है?
वैसे, जसलीन और अनूप जलोटा की जोड़ी तब से ही चर्चा में है जब से उन्होंने बतौर कपल 'बिग बॉस 12' में हिस्सा लिया था. दोनों ने होस्ट सलमान के सामने यह बात कबूली थी कि वह रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, शो से बाहर आने के बाद दोनों इस बात से पल्ला झाड़ लिया था.
अनूप ने जसलीन को बेटी बताकर उनके लिए अच्छा सा लड़का ढूंढकर उनका कन्यादान करने की बात कही थी और जसलीन के साथ अफेयर की खबरों को गलत बताया था. इस बात से साफ हो गया था कि दोनों ने बिग बॉस के घर में जाने के लिए रिश्ते में होने का नाटक किया था. वैसे ये दोनों अकेले नहीं हैं, इससे पहले भी टीवी पर कई फेक अफेयर्स देखने को मिले हैं जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
1)अली मर्चेंट और सारा खान
'बिग बॉस 4' में नजर आई सेलिब्रिटी जोड़ी अली और सारा ने बिग बॉस के घर में ही शादी कर ली थी. पहले ये शादी सबको सच लगी लेकिन शो से बाहर आते ही एक महीने के भीतर दोनों ने शादी तोड़ ली थी. बताया जाता है कि इसके लिए उन्हें 50 लाख रु. मिले थे जिससे ये साबित हो गया कि यह सब टीआरपी बढ़ाने और पब्लिसिटी बटोरने के फंडे थे.
2)राखी सावंत
आइटम क्वीन राखी ने स्वयंवर के नाम दर्शकों को खूब चौंकाकर खूब पब्लिसिटी बटोरी थी. उन्होंने रियलटी शो 'राखी का स्वयंवर' में एनआरआई इलेश को अपना हमसफर चुनकर उनसे सगाई की थी.लेकिन, शो खत्म होने के कुछ महीने के भीतर ही राखी ने इलेश से रिश्ता तोड़ लिया था.
3)रतन राजपूत
टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने भी 'रतन का रिश्ता' नाम के रियलटी टीवी शो में अपना स्वयंवर रचाया था. शो के जरिए उन्होंने दिल्ली के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अपना हमसफर चुन उससे सगाई की थी लेकिन कुछ महीनों के भीतर ही रिश्ता तोड़कर शादी से इनकार कर दिया था.
4)नेहा कक्कड़
रोहन प्रीत सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहीं नेहा पिछले साल आदित्य नारायण के साथ शादी की खबरों को लेकर काफी चर्चा में थीं. दोनों ने शो 'इंडियन आइडल' की टीआरपी बढ़ाने के लिए झूठी शादी का कॉन्सेप्ट रचा था जिसे कई दर्शकों ने सच भी मान लिया था. नेशनल टेलीविजन पर दोनों की शादी के कॉन्सेप्ट को इस तरह रचा गया था कि इनके पेरेंट्स तक शामिल हो गए थे. हालांकि बाद में आदित्य के पिता उदित नारायण ने ही खुलासा कर दिया था कि यह सब टीआरपी के लिए किया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)