टीवी सीरियल शक्ति इन दिनों दर्शकों का फेवरेट सीरियल बना हुआ है. और हो भी क्यों ना आखिर शो में उनकी लाडली सौम्या यानि रुबीना दिलैक जो वापस लौट आई है. रुबीना की वपासी ने शो को एक बार फिर से टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर ला दिया है. और अब आपको बता दें कि बहुत जल्द शो में एक ऐसे किरदार की वापसी होने जा रही है. जिसको लेकर फैन्स काफी एक्साईटिड है.
शक्ति सीरियल में हुई सीजेन खान की एंट्री
दरअसल शो में सीजेन खान सौम्या के साथ मेनलीड में दिखने वाले हैं. दोनों की सेट से कुछ फोटोज लीक हो गई है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. सीजेन को देखकर फैन्स एक बार फिर खुशी के मारे झूम उठे हैं. और अब उनको ये जानकर और भी खुशी होने वाली की सीजेन इतने सालों बाद अपनी एंट्री एक बार फिर वैसे ही करने जा रही है जैसी उन्होंने कसौटी जिंदगी के में की थी. शो में रुबीना और सीजेन बहुत जल्द रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है रुबीना-सीजेन की फोटोज
बता दें कि इससे पहले सीजेन खान को दर्शकों ने टीवी शो कसौटी जिंदगी के में काफी ज्यादा पसंद किया था. और शक्ति में एंट्री करते ही सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज वायरल होने लगी. इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शक्ति में भी दर्शक उनको खूब सारा प्यार देंगे. खैर ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि शो में उनकी एंट्री क्या कमाल दिखा पाती है.
ये भी पढ़ें-