टेलीविजन धारावाहिक 'मेरे साई : श्रद्धा और सबूरी' में फिलहाल नजर आने वालीं अभिनेत्री चाहत पांडे हाल ही में एक एपिसोड की शूटिंग करने के दौरान घायल हो गईं. इस शूट के लिए कलाकारों को नंगे पैर चलना था और एक दृश्य ऐसा था जिसमें जमीन पर कांच के कुछ टुकड़े बिछाए गए थे.


अनजाने में एक्ट्रेस चाहत उन पर चल पड़ी और घायल हो गईं. यह चोट उनके दाएं पैर में लगी है. शो के निर्माताओं द्वारा तुरंत उनका प्राथमिक उपचार किया गया और इसके बाद उन्हें अस्पताल तक ले जाया गया.





इसे लेकर चाहत ने कहा, "पहली बार मैं अपने किसी किरदार के लिए नंगे पैर शूटिंग कर रही थी. इसका आदी होने में मुझे कुछ दिनों का वक्त लगा. ब्रेक के दौरान जब सेट पर मौजूद कुत्तों को मैं खाना खिलाने गई, तो ये कांच मेरे पैर में चुभ गए जिससे मुझे चोट लग गई.''


उन्होंने कहा कि चोट लगने के बाद उन्हें मेडिकल सपोर्ट दे दी गई. चाहत ने बताया, ''तुरंत उपचार के बाद मैं सेट पर दोबारा वापस जाने और उसी दिन शूट को खत्म करने में कामयाब रही."





आपको बता दें कि 'मेरे साई : श्रद्धा और सबूरी' का प्रसारण सोनी टीवी पर होता है.