राजनीतिक करियर बनाने के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेने पर Chahat Pandey ने किया खुलासा, बोलीं- 'यह मेरी मां का...'
Chahat Pandey: चाहत पांडेय अब राजनीति में भी अपने हाथ आजमाने जा रही है. एक इंटरव्यू में टीवी एक्ट्रेस ने राजनीति में आने की वजह का खुलासा किया है.
![राजनीतिक करियर बनाने के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेने पर Chahat Pandey ने किया खुलासा, बोलीं- 'यह मेरी मां का...' Chahat Pandey revealed about taking a break from acting to pursue a political career राजनीतिक करियर बनाने के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेने पर Chahat Pandey ने किया खुलासा, बोलीं- 'यह मेरी मां का...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/6768f53e83ddca0fcc012ff2e5c360301696354637555618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TV Actress Chahat Pandey: टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे को दुर्गा: माता की छाया, हमारी बहू सिल्म जैसे कई टीवी शो के लिए जाना जाता है. चाहत फिलहाल नाथ जेवर या जंजीर का हिस्सा हैं. शो में पांडे मुख्य भूमिका में हैं. हालांकि एक्ट्रेस राजनीति में हाथ आजमाने के लिए शो के साथ-साथ अपने अभिनय करियर से भी ब्रेक लेने वाली हैं.
राजनीतिक करियर बनाने के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेने पर चाहत पांडे ने किया खुलासा
आम आदमी पार्टी ने दमोह से टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडेय को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. इस बारे में चाहत पांडे ने बताया कि, 'हां मैं अपने राजनीतिक करियर पर ध्यान लगा रही हूं और मध्य प्रदेश के दमोह से विधायक पद के लिए आम आदमी पार्टी से आगामी चुनाव लड़ूंगी. मैं अपना अभिनय करियर नहीं छोड़ रही हूं और दोनों क्षेत्रों में काम करने की कोशिश कर रही हूं. हालांकि मैं कुछ समय के लिए ब्रेक पर रहूंगी.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'मैं अपने शो नाथ के लिए अपनी छुट्टी के दिनों में शूटिंग कर सकती हूं. मेरी मां हमेशा चाहती थीं कि मैं एक राजनेता बनूं और मुझे भी इसमें काफी दिलचस्पी थी और इसलिए मैंने इसे अपनाने का फैसला किया. अभी छह महीने ही हुए हैं'.
एक्ट्रेस ने पवित्र बंधन से किया टीवी इंडस्ट्री में सफर शुरु
बता दें कि चाहत पांडे ने 2016 में पवित्र बंधन से टीवी इंडस्ट्री की दुनिया में अपना सफर शुरू किया था. उन्हें राधाकृष्ण में राधा का मुख्य किरदार निभाने के लिए चुना गया था, हालांकि बाद में उनकी जगह मल्लिका सिंह को ले लिया गया. 2019 में एक्ट्रेस को हमारी बहू सिल्क में मुख्य भूमिका मिली. इसके बाद चाहत को दुर्गा-माता की छाया और नाथ जेवर या जंजीर जैसे शो में देखा गया.
यह भी पढ़ें: Rochelle Rao Baby Girl: बिग बॉस 9 फेम कीथ सिकेरा और रोशेल राव ने बने पैरेंट्स, एक्ट्रेस ने दिया बेबी गर्ल को जन्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)