Chahatt Khanna : टीवी इंडस्ट्री की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने अपनी एक्टिंग से छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाई. लेकिन फिर शादी के लिए इन्होंने करियर छोड़ दिया लेकिए एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ काफी दर्द भरी रही. इन्होंनेअपनी लाइफ में दो नाकाम शादियों का दर्द झेला है.


2006 में हुई थी चाहत की पहली शादी
चाहत खन्ना टीवी की जानी-मनी अभिनेत्री हैं. 28 जुलाई 1986 को मुंबई में जन्मीं चाहत खन्ना की पहली शादी साल 2006 में भरत नरसिंघानी से हुई थीं. तब एक्ट्रेस की उम्र सिर्फ 20 साल थी. हालांकि चाहत और भरत की शादी टिक नहीं पाई थी. साल 2007 में ही दोनों का तलाक हो गया था.


2013 में की थी दूसरी शादी
चाहत की पहली शादी तो  नाकाम रही फिर उनकी लाइफ में दूसरी बार प्यार ने दस्तक दी और उन्होंने साल 2013 में फरहान मिर्जा से दूसरी शादी की थी. हालांकि चाहत और फरहान का रिश्ता भी लंबा नहीं चला था. लेकिन इस रिश्ते में चाहत ने काफी दुख दर्द झेला था. तलाक के बाद एक्ट्रेस ने अपने पति की हरकतों का खुलासा करके लोगों को हैरान कर दिया था.






फरहान ने दिया था चाहत को बेइंतहा दर्द
शादी के बाद फरहान और चाहत की दो बेटियां हुईं. हालांकि कपल ने साल 2018 में तलाक ले लिया था. तलाक के कई कारण थे. एक्ट्रेस के मुताबिक फरहान उन्हें शारीरिक और मनसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. इतना ही नहीं फरहान चाहत पर शक करते थे कि उनका उनके को-एक्टर संग अफेयर है.






साल 2018 में एक्ट्रेस ने खुद फरहान से तलाक के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. वहीं बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि, ''फरहान को छोड़ने का फैसला सही था. मैं इतने वक्त से इस शादी को निभा रही थी, ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरी शादी टूटने के बाद लोग मुझे जज करने लगते. ऐसा कदम उठाना आसान नहीं होता. सोसाइटी का दवाब होता है. आखिरी में मैंने खुशी से जीने का फैसला किया. यह फैसला जन्मदिन से ठीक 2 दिन पहले लिया.''


एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि, ''फरहान ने मुझे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी है. वह मुझे को-एक्टर के संग अफेयर होने की बात कहते थे. अक्सर 'कुबूल है' सीरियल के सेट पर भी चले जाते थे. अगर शूटिंग के दौरान मैंने किसी को-एक्टर को हाथ या गले लगाया हुआ है तब भी हंगामा करते थे. एक बार मुझे को-एक्टर की पार्टी में न्यौता मिला था जिसे फरहान मिर्जा ने डेट करार दिया था.''


जबरदस्ती फिजिकल रिलेशन बनाते थे फरहान
चाहत ने बताया था कि, ''तबीयत ठीक न होने की स्थिति में भी जबरदस्ती संबंध बनाते थे. चाहे मेरी जान की क्यों न चल रही तो इससे इन्हें फर्क नहीं पड़ता था. मुझे अपनी बेटियों के लिए यह सब सहना पड़ता था. यह सब सही में घरेलू हिंसा से भी ज्यादा है. फरहान ने मुझे मेरे परिवार से दूर रखने की कोशिश की. अब मैं फरहान के साथ एक सेकेंड भी नहीं रह सकती. हर समय सुसाइड करने की धमकी भी देते थे.''


यह भी पढ़ें: सिंघम अगेन हुई पोस्टपोन, 'महाराज' की वजह से नेटफ्लिक्स का बायकॉट, JNU की न्यू रिलीज डेट अनाउंस