नई दिल्ली: कॉमेडियन सुनील-कपिल के विवाद के बाद हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में वापस आने वाले चंदन प्रभाकर जल्द ही नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चंदन प्रभाकर अपनी पहली पंजाबी फिल्म का डायरेक्शन करते हुए नज़र आएंगे.
चंदन प्रभाकर की फिल्म का नाम तो अभी तक तय नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सेजल उनकी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती हुई नज़र आएंगी. सेजल, चंदन की फिल्म में भारतीय मूल की कनाडाई लड़की का किरदार निभाएंगी.
आपको बता दें कि इससे पहले सेजल ने मशहूर एक्ट्रेस सोहा अली खान के साथ '31 अक्तूबर' में काम किया है. सेजल ने कहा, 'मैं चंदन को पिछले कुछ समय से जानती हूं, लेकिन मुझे मालूम है कि वह अपने काम के मास्टर हैं. मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए 4 ऑडीशन देने पड़े हैं. मैं आपको बता दूं कि इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होने जा रही है.'
16 मार्च को सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच हुए विवाद के बाद चंदन प्रभाकर ने भी खुद को कपिल के शो से अलग कर लिया था. कपिल शर्मा के काफी अच्छे दोस्त चंदन ने कुछ समय पहले ही सब बातें भूलाकर शो में वापसी की है और पहले की तरह 'चंदू चायवाले' का किरदार निभा रहे हैं. चंदन के वापस आने के बाद कपिल शर्मा के शो की टीआरपी में थोड़ा सुधार भी देखने को मिला है.
आपको बता दें कि चंदन प्रभाकर हाल ही में पिता भी बने हैं. चंदन सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी प्यारी बेटी की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.