Chandan Prabhakar Salary In The Kapil Sharma Show: सोनी टीवी का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया सीजन आ चुका है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने नए बैंटर टीम के साथ ऑडियंस को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर रहे हैं. हालांकि, इस शो में कई कैरेक्टर्स के चले जाने से फैंस थोड़े उदास हैं. पहले कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने शो को अलविदा कह दिया था और अब ‘चंदू चायवाला’ उर्फ चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) भी शो छोड़ चुके हैं.
चंदन प्रभाकर ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में 5 सालों से कॉमेडी करके लोगों को हंसा रहे थे. वह शो में भले ही थोड़े समय के लिए आते थे, लेकिन उनकी थोड़ी देर की मौजूदगी से भी फैंस का हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाता था. चंदन प्रभाकर इस शो के लिए मोटी रकम हासिल करते थे. वह कुछ समय के सीन के लिए लाखों रुपये चार्ज करते थे. इसका खुलासा बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने किया था.
चंदन प्रभाकर की फीस
‘द कपिल शर्मा शो’ के एक पुराने एपिसोड में अक्षय कुमार अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आए थे. इस दौरान उन्होंने चंदन प्रभाकर को चिढ़ाते हुए कपिल के शो में उनकी सैलरी का खुलासा किया था. चंदन से बात करते हुए अक्षय ने कहा था, “शो में 'ओए होए ओए होए' के अलावा आप क्या करते हैं?” अक्षय ने फिर शो के कॉन्ट्रैक्ट पेपर के आधार पर बताया था कि, चंदू 5 मिनट के सीन के लिए 5 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
अक्षय ने कहा था, "मैं आप सब को बताना चाहूंगा कि चंदन प्रभाकर एक शो का 5 लाख रुपये लेता है और सिर्फ 5 मिनट आता है. यानी कि 1 मिनट का 1 लाख रुपये लेता है ये आदमी." अक्षय ने बाद में पूरी टीम की ओर इशारा किया था और मजाक में कहा था, "ये वो लोग हैं जो सोनी को दिन रात लूटते हैं."
चंदू ने क्यों छोड़ा कपिल का शो?
हाल ही में, चंदन प्रभाकर ने ईटाइम्स संग बातचीत में खुलासा किया था कि, उन्होंने क्यों शो छोड़ा है. एक्टर का कहना है कि वह अन्य प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देना चाहते हैं. उन्हें समय नहीं मिल पाता था. वह एक वेब सीरीज में भी काम कर रहे हैं. फैमिली और अन्य प्रोजेक्ट्स को समय देने के लिए उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें
Amitabh Bachchan के बंगले का नाम क्यों पड़ा ‘प्रतीक्षा’? KBC 14 में बताई ये बड़ी वजह